सीजफायर को लेकर पाकिस्तान का दोहरा रवैया कोई नई बात नहीं है। जब दबाव बढ़ता है तो वह भारत के सामने शांति की अपील करता है, लेकिन मौका मिलते ही उसे तोड़ देता है। यह उसकी कूटनीतिक चाल का हिस्सा बन चुका है।
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ का बौखलाया बयान
पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने शनिवार को देश को संबोधित करते हुए भारत पर कई गंभीर आरोप लगाए। उनके बयान में गुस्सा और असहायता साफ झलक रही थी। उन्होंने हालिया घटनाओं के लिए भारत को जिम्मेदार ठहराया।
भारत पर युद्ध थोपने का लगाया आरोप
शहबाज शरीफ ने कहा कि भारत ने पहलगाम हमले को बहाना बनाकर पाकिस्तान पर युद्ध थोपा है। उनका दावा था कि भारत के आरोप बेबुनियाद हैं और पाकिस्तान ने निष्पक्ष जांच की पेशकश भी की थी, लेकिन भारत ने उसकी अनदेखी की।
भारतीय हमलों के आरोपों की झड़ी
पाक प्रधानमंत्री ने यह भी आरोप लगाया कि भारत ने ड्रोन और मिसाइल हमलों से पाकिस्तान के नागरिक इलाकों को निशाना बनाया। उन्होंने कहा कि भारत की कार्रवाईयों ने उनके सब्र का इम्तिहान लिया है।
भारतीय सेना पर भी निशाना
शहबाज शरीफ ने दावा किया कि भारतीय सेना ने पाकिस्तान की आर्मी छावनियों और हथियारों के भंडारण स्थलों पर हमला करने की कोशिश की, लेकिन उसे कोई सफलता नहीं मिली।