अफसरों की अनदेखी, दम तोड़ रही गरीबों को खाना देने वाली दीनदयाल रसोई योजना

स्वतंत्र समय, सिरोंज

सिरोंज क्षेत्र में गरीबों को 5 रुपये में भरपेट भोजन देने वाली दीनदयाल रसोई योजना में जमकर लापरवाही बरती जा रही है। स्थिति यह है कि संचालक द्वारा जब मन चाहे केंद्र बंद कर दिया जाता हैं और जब मन चाहे खोल दिया जाता हैं। लगातार सरकारी योजनाओं पर अधिकारियों की लापरवाही और ठेकेदारों की मिलीभगत चल रही है। न तो समय पर योजनाओं के क्रियान्वयन की जांच की जाती है और न ही उनका निरीक्षण। इसका फायदा जमकर समिति और ठेका संचालक उठा रहे हैं। कुछ इसी तरह का मामला शहर में संचालित दीनदयाल अंत्योदय रसोई योजना में देखने मिल रहा है। इसकी वजह से गरीब तबके के लोगों को कई बार भोजन तक नसीब नहीं हो पाता है। सोमवार को ऐसा ही शहर के बस स्टैंड पर संचालित दीनदयाल अंत्योदय रसोई योजना के केंद्र में देखने मिला है। जहां संचालक द्वारा कार्य में रुचि नहीं दिखाई जा रही है और बिना प्रशासन को सूचित किए केंद्र में ताला लगा दिया गया है। संचालक रसोई घर में ताला लगाकर ही भाग गया जिसकी वजह से बस स्टैंड पहुंचने वाले मजदूर, गरीब वर्ग और रोजाना रोजी रोटी कमाकर खाने वाले लोग परेशानी के बीच इधर से उधर भटकते नजर आए

दीनदयाल रसोई योजना के हालात से अफसर बेखबर

दीनदयाल रसोई योजना के केंद्र में ताला लगा होने के मामले में जब हमारी टीम द्वारा नगर पालिका के जिम्मेदार अधिकारियों से जानकारी ली गई तो उन्हें यह सुनकर अचंभा लगा और वे मामले की जानकारी लेने में जुट गए। हमारी टीम ने जब नगर पालिका जाकर जानकारी मांगी तब अधिकारी द्वारा पूरे विश्वास के साथ कहा की सेंटर चालू है हमारे द्वारा हर रोज निरीक्षण किया जाता है इस तरह की बातें की गई गरीबों को?5 में भोजन उपलब्ध कराने वाले लोगों पर आप गलत आरोप लगा रहे हो ऐसा कहा गया।

दीनदयाल रसोई योजना की मॉनिटरिंग की नहीं दी जानकारी

दीनदयाल रसोई योजना का संचालन संबंधी स्पष्ट जानकारी अधिकारियों द्वारा उपलब्ध नहीं करवाई गई। नगर पालिका की सी ओ ने पत्रकारों को भ्रमित जानकारी देते हुए संचालन करने वाले समूह का नाम भी सही नहीं बताया। तो वही सीएमओ राम प्रकाश साहू ने फ़ोन नहीं उठाया इसके अलावा संचालन करने वाली संस्था से भी जानकारी नहीं मिल पाई। इस दीनदयाल रसोई योजना के संबंध में जब खाद्य विभाग के अधिकारियों से जानकारी चाहि तब उन्होंने कहा की वर्णिता स्व सहायता समूह हमारे खाद्य विभाग की पोर्टल पर शो नहीं हो रहा है हमारे द्वारा जिन पांच समूह को दीनदयाल रसोई योजना के नाम से राशन जाता है वह अन्य दूसरे है।

इनका कहना है

सरकार की अधिकांश योजनाओं को केवल कागजों में संचालित किया जा रहा है लोग परेशान है विभागों के जिम्मेदार अधिकारी कई महीनो से गोल है प्रभारी अपनी मनमर्जी से कम कर रहे हैं गरीबों से जुड़ा मामला है इसकी जांच होनी चाहिए
-तोषमणी पंथी, बसपा नेता सिरोंज।
वर्णिता महिला मंडल को टेंडर दिया गया है। सेंटर प्रतिदिन खुलता है हर रोज लगभग 90 से 100 आदमी भोजन करते हैं आज तक किसी प्रकार की शिकायत नहीं आई है। आज क्या रहा इसकी जानकारी नहीं है मै दिखवाती हूं ।
-ज्योति दुबे, सीओ नगरपालिका सिरोंज।