Deep clean drive campaign : शहर-गांवों को साफ-सुंदर बनाने निगम कराएगा मैराथन दौड़

स्वतंत्र समय, इंदौर

शहर और शहर से लगे विभिन्न गांवों को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए भारत सरकार के निर्देश पर डीप क्लीन ड्राइव अभियान ( Deep clean drive campaign ) शुरू किया जा रहा है। 17 सितम्बर से शुरू होने वाले इस अभियान में विभिन्न कार्यक्रम होंगे जिसमें मानव श्रृंखला, मेराथन, महिलाओं की रंगोली प्रतियोगिता, बच्चों की चित्रकला प्रतियोगिता, सफाई कर्मियों के बच्चों के स्वास्थ्य शिविर आदि शामिल है। हर आयोजन में जिले के प्रभारी मंत्री शामिल होंगे। इंदौर नगर निगम ने अभियान को लेकर सारी तैयारियां प्रारंभ कर दी है। कार्यक्रमों के लिए विभिन्न सामाजिक संगठनों को भी आंमत्रित किया जाएंगा। उल्लेखनीय है की स्वच्छता ही सेवा अभियान की 10वीं वर्षगांठ के तहत 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता पखवाड़े का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान विशेष सफाई की जाएगी। जिपं सीईओ सिंह ने इसे लेकर ही सोमवार को जनपद सीईओ, सहायक यंत्री, उपयंत्री, एडीईओ/पीसीओ, ब्लॉक समन्वयक, पंचायत सचिव व रोजगार सहायकों की बैठक ली। जिसमें अभियान के अंतर्गत निर्धारित मापदंड के अनुसार कार्रवाई करने को कहा।

Deep clean drive campaign के तहत गांवों में कैम्प भी लगेंगे

डीप क्लीन ड्राइव ( Deep clean drive campaign ) अभियान अंतर्गत स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता की थीम पर स्वच्छता ही सेवा आयोजन चलाया जाना है। अभियान के प्रचार-प्रसार एवं सीटीयू का चयन के साथ सफाई कर ट्रांसफार्मिंग व सफाई मित्रों के लिए सुरक्षा शिविर भी लगेंगे। जिनमें प्रदेश और केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ सफाई मित्रों को दिलाया जाएगा। 17 सितंबर को प्रधानमंत्री के जन्मदिवस के मौके पर डीप क्लीन ड्राइव चलेगा।

प्रभारी मंत्री मौजूद रहेंगे समारोह में

राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाले इस अभियान को लेकर केबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने निर्देश जारी किए है की स्वभाव स्वच्छता और संस्कार स्वच्छता इसकी थीम रखी गई है। इस दौरान मैराथन दौड़ का आयोजन किया जाएगा। साथ ही पंचायत और वार्ड स्तर पर अन्य कार्यक्रम भी किए जाएंगे। सफाई कर्मियों के बच्चों के स्वास्थ्य, पढ़ाई और स्वच्छता की ओर विशेष ध्यान दिया जाएगा। हर गांव और शहर में कुछ स्थान हमेशा गंदे रहते हैं। ऐसे स्थानों को ब्लैक स्पाट के रूप में चिन्हित किया गया है। इसलिए गांवों और शहरों में हमेशा गंदे रहने वाले स्थान चिन्हित किए जाएंगे।