स्वतंत्र समय, भोपाल
डेढ़ साल पहले कांग्रेस में शामिल हुए पूर्व मंत्री दीपक जोशी गुरूवार को भाजपा में लौट आए। जोशी ने बुधनी पहुंचकर केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ( Shivraj Singh Chauhan ) का आशीर्वाद लेकर भाजपा में वापसी की।
Shivraj Singh Chauhan ने कराई दीपक जोशी की वापसी
लोकसभा चुनाव के दौरान भी जोशी की भाजपा में वापसी की पूरी तैयारी हो गई थी, लेकिन जोशी तब भाजपा की एक शर्त पूरी नहीं कर सके थे। पूर्व सीएम स्व. कैलाश जोशी के पुत्र व पूर्व मंत्री दीपक जोशी ने विधानसभा चुनाव के पहले 6 मई 2023 को तत्कालीन पीसीसी चीफ कमलनाथ के सामने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की थी। कांग्रेस ज्वाइन करने जोशी अपने पिता की तस्वीर लेकर गृह क्षेत्र बागली से भोपाल तक यात्रा लेकर आए थे। तब उन्होंने कहा था कि अपने पिता के सम्मान की खातिर मैं भाजपा छोडक़र कांग्रेस में आया हूं। अब कभी भाजपा में वापस नहीं जाऊंगा। कांग्रेस यदि टिकट नहीं भी देगी, तब भी कांग्रेस की सेवा ही करुंगा। विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने जोशी को खातेगांव सीट से प्रत्याशी बनाया था, लेकिन जोशी को 12 हजार 542 वोटों से हार का सामना करना पड़ा था। विधानसभा चुनाव में हार के बाद से ही जोशी घर वापसी के प्रयास में जुटे थे। मगर सफल अब हो पाए। जोशी अपने समर्थकों के साथ गुरूवार को बुधनी पहुंचे और केंद्रीय मंत्री चौहान ( Shivraj Singh Chauhan ) का आशीर्वाद लेकर भाजपा में वापसी की। चौहान ने उन्हें पहले गले लगाया, फिर भाजपा की सदस्यता दिलाई। लोकसभा चुनाव के दौरान चौहान की रजामंदी न मिलने के कारण ही जोशी की भाजपा में वापसी टल गई थी। कार्यक्रम में ज्वाइनिंग टोली उनका इंतजार करती रही, लेकिन शिवराज से माफी मांगने की शर्त पर जोशी सहमत नहीं हुए थे और आखिरी समय में उन्होंने भाजपा में लौटने का विचार छोड़ दिया था। जोशी का कहना था कि वे किसी से भी माफी मांगकर भाजपा में
नहीं लौटेंगे।