Viral Video : बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह और उनकी पत्नी दीपिका पादूकोण इन दिनों विवादों में घिरते नजर आ रही है। सोशल मीडिया पर दोनों को फैंस जमकर ट्रोल कर रहे है। तो वहीं कुछ लोग उनकी तारीफ भी कर रहे है।
दरअसल, इंस्टाग्राम पर रणवीर और दीपिका का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें दीपिका ने लाल रंग का हिजाब पहना है और रणवीर सिंह ने काली शेरवानी के साथ लंबी दाढ़ी वाले लुक में नजर आ रहे है। कपल इस वीडियों में शेख जायद ग्रैंड मस्जिद के प्रति सम्मान दिखाते नजर आ रहे है।
दरअसल, इस वीडियों में वे आबू धाबी की संस्कृति, इतिहास और विरासत की खूबसूरती को दर्शा रहे है। हालाकि ये केवल एक विज्ञापन है जो रणवीर और दीपिका ने एड शूट किया है। लेकिन सोशल मीडिया पर दोनों के लुक और पहनावे को लेकर उन्हें ट्रोल किया जा रहा है।
वहीं कुछ यूजर्स उनके लुक की तारीफ भी कर रहे है। एक यूजर्स ने उनके एड में कमेंट करते हुए लिखा कि – कि अरब कल्चर के लिए उनकी रिस्पेक्ट और हिजाब पहनने के बाद उनके लिए मेरा प्यार कई गुना बढ़ गया है।
वहीं किसी ने लिखा कि – दीपिका और रणवीर जिस एक्साइटमेंट और खुशी से विदेशी संस्कृति को प्रमोट कर रहे है, अगर उसी जोश में भारत की संस्कृति को बढ़ावा देते तो ज्यादा बेहतर होता। वहीं किसी ने कमेंट किया कि – ‘कभी आपने इंडिया के लिए किसी मंदिर के लिए ये सब नहीं किया…अबू धाबी में हिजाब पहन रही है।