स्वतंत्र समय, भोपाल
पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के एसीएस ( ACS ) अजीत केसरी तथा गृह विभाग के सचिव ओपी श्रीवास्तव शुक्रवार को रिटायर हो जाएंगे। केसरी के रिटायरमेंट पर प्रमुख सचिव नगरीय विकास एवं आवास विभाग संजय कुमार शुक्ल अपर मुख्य सचिव पद पर प्रमोट हो जाएंगे। यह इसलिए क्योंकि 1993 बैच की आईएएस दीप्ती गौड मुखर्जी केंद्र सरकार में सचिव के पद पर पदस्थ हैं और उन्हें प्रोफार्मा पदोन्नति दी जाएगी।
1994 बैच के आईएएस ACS के पद पर होंगे प्रमोट
इस साल मुख्य सचिव वेतनमान के छह आईएएस अधिकारी रिटायर होने वाले हैं। इनके रिटायरमेंट के पश्चात प्रमुख सचिव की जिम्मेदारी संभाल रहे 1994 बैच के आईएएस एसीएस ( ACS ) के पद पर प्रमोट होंगे। सरकार ने जनवरी में एसीएस एसएन मिश्रा के रिटायर होने पर 1993 बैच के अनिरुद्ध मुखर्जी को एसीएस के पद पर प्रमोट किया है। 28 फरवरी को एसीएस पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण अजीत केसरी रिटायर होने जारहे हैं। साथ ही गृह विभाग के सचिव ओपी श्रीवास्तव भी शुक्रवार को ही सेवानिवृत्त हो जाएंगे। केसरी के रिटायर होने पर संजय शुक्ला एसीएस बन जाएंगे। इसी साल 30 अपै्रल को जबलपुर कमिश्नर अभय कुमार वर्मा, 31 जुलाई को उज्जैन कमिश्नर संजय कुमार गुप्ता, 30 जून को सागर कमिश्नर वीरेंद्र सिंह रावत, इसी दिन अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी राजेश कुमार कोल भी सेवानिवृत्त होने जा रहे हैं।
रश्मि एक जून को बनेंगी एसीएस
जनवरी और फरवरी में दो आईएएस अफसरों के रिटायर होने के बाद मई में एसीएस विनोद कुमार रिटायर होंगे। विनोद कुमार के रिटायर होने के बाद रश्मि अरुण शमी एसीएस पद पर प्रमोट होंगी। इसके बाद जुलाई में मो. सुलेमान और अगस्त में मुख्य सचिव अनुराग जैन व एसीएस जेएन कंसोटिया का रिटायरमेंट है। जैन को एक्सटेंशन नहीं मिला तो एक सितम्बर से दो प्रमुख सचिव स्तर के अफसरों को एसीएस बनने का मौका मिलेगा। सुलेमान के रिटायरमेंट के बाद प्रमुख सचिव वित्त मनीष रस्तोगी को एसीएस पद पर प्रमोशन मिल जाएगा। फिर दीपाली रस्तोगी और शिवशेखर शुक्ला का नम्बर आएगा।