दिल्ली ब्लास्ट: NIA को सौंपी जांच, जम्मू-कश्मीर से 3 संदिग्ध हिरासत में; 12 लोगों की मौत

News Delhi : दिल्ली में लाल किले के नजदीक हुए धमाके की जांच का जिम्मा अब राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) को सौंप दिया गया है। इस घातक विस्फोट में मरने वालों की संख्या बढ़कर 12 हो गई है। मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए सुरक्षाबलों ने जम्मू-कश्मीर से तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया है।

पुलवामा से तीन संदिग्ध हिरासत में

पुलिस सूत्रों के अनुसार, तीनों संदिग्धों को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले से पकड़ा गया है। इनकी पहचान तारिक अहमद मलिक, आमिर राशिद और उमर राशिद के रूप में हुई है। हिरासत में लिए गए आमिर और उमर सगे भाई हैं।

इनकी जानकारी इस प्रकार है:

  • तारिक अहमद मलिक: गुलाम अहमद मलिक का पुत्र, पेशे से एटीएम गार्ड है।

  • आमिर राशिद: एबी राशिद मीर का पुत्र।

  • उमर राशिद: एबी राशिद मीर का पुत्र और आमिर का भाई।

श्रीनगर लाकर पूछताछ जारी

सूत्रो के मुताबिक, हिरासत में लिए गए तारिक अहमद और आमिर राशिद को आगे की पूछताछ के लिए श्रीनगर लाया गया है। वहीं, तीसरे संदिग्ध उमर राशिद से फिलहाल पम्पोर पुलिस स्टेशन में ही पूछताछ की जा रही है। उमर राशिद की तस्वीर सामने आ चुकी है। दावा किया जा रहा है कि यही कार में बैठा था।

जांच एजेंसियां इस धमाके के पीछे के नेटवर्क और मकसद का पता लगाने में जुटी हैं। NIA के हाथ में जांच आने के बाद अब इस मामले में और तेजी आने की उम्मीद है।