दिल्ली चुनाव से पहले दिल्ली में एक्यूआई 450 के पार हो गया। वहीं जहां दिल्ली के रहवासी प्रदुषण और कोहरे से परेशान है वहीं दिल्ली में भाजपा के द्वारा प्रदुषण के खिलाफ प्रदर्शन करके जब बढ़ते एक्यूआई के लिए आप पर निशाना साधा गया तो वर्तमान में सत्ता संभाल रही आम आदमी पार्टी की मुख्यमंत्री और पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने प्रेस कांफेस करके दिल्ली में फेले प्रदुषण के लिए केन्द्र की भाजपा सरकार पर आरोप मंढ़ा है। आप पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि प्रदुषण और बढ़ते एक्यूआई से निपटने के लिए अगस्त से पत्र लिख कर अनुमति मांगी जा रही है। बढ़े हुए एक्यूआर का जिम्मेदार केन्द्र के पर्यावरण मंत्री भूपेन्द्र यादव को लिखी गई चिट्ठियों को जगजाहिर करके स्वयं को प्रदुषण के लिए परेशान होने के बाद भी केन्द्र सरकार द्वारा कोई ठोस कदम ना उठाने का आरोप बीजेपी पर लगाया है। यह चिंता का ही विषय है कि केन्द्र की बीजेपी और आप की दिल्ली सरकार के बीच आपसी सामंजस्य ना होने का नतीजा दिल्ली के रहवासी प्रदुषण की मार के साथ झेल रहे है। वहीं दोनो ही पार्टी ने यह साबित कर दिया है कि उन्हें जनता की समस्या से कोई सरोकार नहीं है। उन्हें तो बस प्रदुषण पर राजनीति ही करना है।
आप ने की कृत्रिम बारिश की मांग
दिल्ली में आप के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने जहां एक ओर बीजेपी पर निशाना साधा है वहीं दूसरी ओर केन्द्र से दिल्ली में बढ़े हुए एक्यूआर को कम करने के लिए कृत्रिम बारिश कराने की मांग की है वहीं जब तक दिल्ली में कृत्रिम बारिश नहीं कराई जाएगी तब तक दिल्ली का एक्युआर कम होने की संभावना कम ही है। वहीं अब दिल्लीवासी अब प्रदुषण से निपटने वाली सरकार को ही चुन कर रहने लायक रख सकते है।
पूरे देश में बढ़ रहा है AQR
आप की मुख्यमंत्री आतिशी मार्लेना ने भी मीड़िया के सामने केन्द्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पुरे देश में प्रदुषण का स्तर बढ़ रहा है। कई शहरों का एक्यूआर लगातार बढ़ रहा है तो क्या इसके लिए आप जिम्मेदार है। उनका कहना था कि केन्द्र सरकार ही अब यह बताए कि केन्द्र सरकार ने देश में प्रदुषण नियंत्रण के लिए क्या- क्या कदम उठाए है।