दिल्ली प्रदूषण: सरकार ने दी बड़ी राहत, अब राजधानी में एंट्री कर सकेंगे BS-VI से नीचे वाले वाहन

New Delhi : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में वायु गुणवत्ता (AQI) में सुधार के बाद सरकार ने वाहन मालिकों को बड़ी राहत दी है। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने घोषणा की है कि अब BS-VI मानक से नीचे वाले वाहनों को भी दिल्ली में प्रवेश की अनुमति दे दी गई है। पिछले कुछ दिनों से प्रदूषण के खतरनाक स्तर के कारण इन वाहनों पर कड़े प्रतिबंध लगाए गए थे।

मंत्री सिरसा ने बताया कि पिछले दो दिनों में दिल्ली की हवा में सुधार देखा गया है, जिसके चलते यह फैसला लिया गया है। हालाकि, उन्होंने नागरिकों से अपील की है कि वे अभी भी सावधानी बरतें। उन्होंने कहा कि अनावश्यक यात्रा से यथासंभव बचें, ताकि प्रदूषण का स्तर दोबारा न बढ़े।

‘No PUCC, No Fuel’ नियम रहेगा जारी

भले ही वाहनों की एंट्री पर लगी रोक हटा ली गई हो, लेकिन सरकार ने स्पष्ट किया है कि प्रदूषण नियंत्रण प्रमाणपत्र (PUCC) को लेकर कोई ढील नहीं दी जाएगी। मंत्री ने साफ किया कि राजधानी में ‘No PUCC, No Fuel’ का नियम सख्ती से लागू रहेगा। इसका अर्थ है कि जिन वाहन मालिकों के पास वैध पॉल्यूशन अंडर कंट्रोल सर्टिफिकेट नहीं होगा, उन्हें पेट्रोल पंपों पर ईंधन नहीं दिया जाएगा।

क्रिसमस पर सुधरी हवा, लेकिन खतरा टला नहीं

गौरतलब है कि क्रिसमस के दिन दिल्ली के मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिला था। गुनगुनी धूप और 15 से 25 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चली हवाओं ने प्रदूषण की चादर को हटाने में मदद की। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, तेज हवाओं ने धूल और धुएं को बिखेर दिया, जिससे दृश्यता (Visibility) में भी सुधार हुआ।

मंगलवार को जहां AQI 412 (गंभीर श्रेणी) था, वहीं सुधार के बाद यह 220 (खराब श्रेणी) तक नीचे आ गया। आनंद विहार जैसे हॉटस्पॉट पर भी AQI 308 दर्ज किया गया। हालाकि, विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि यह राहत अस्थायी हो सकती है।

पश्चिमी विक्षोभ बढ़ा सकता है मुश्किलें

पर्यावरण मंत्री ने जानकारी दी कि पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) के कारण आने वाले दिनों में मौसम फिर करवट ले सकता है। कल से दोबारा धुंध लौटने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग और विशेषज्ञों का मानना है कि हवा की गति कम होने पर प्रदूषण के कण फिर से जमा हो सकते हैं, जिससे वायु गुणवत्ता खराब हो सकती है। इसी को ध्यान में रखते हुए सरकार ने लोगों से यात्रा सीमित रखने और प्रदूषण से बचाव के उपाय जारी रखने की अपील की है।