Delhi MCD Election: शेली ओबेरॉय को उनकी जीत पर बधाई, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा, “दिल्ली के लोग जीत गए और गुंडागर्दी हार गई। MCD (एमसीडी) मेयर चुनाव को लेकर तीन बैठकें असफल होने के बाद आज बुधवार को आयोजित सदन की चौथी बैठक में दिल्ली को नया मेयर मिला है। आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार शैली ओबेरॉय ने मेयर पद पर जीत दर्ज की है।
Delhi MCD Election: परिणाम घोषित होने के बाद, शेली ओबेरॉय ने पीठासीन अधिकारी, भाजपा के सत्य शर्मा से पदभार ग्रहण किया, और अब डिप्टी मेयर और स्थायी समिति के छह सदस्यों के चुनाव की अध्यक्षता करेंगे।
मेयर पद के लिए हुए चुनाव में आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी शैली ओबेरॉय को 150 और भाजपा की उम्मीदवार रेखा गुप्ता को 116 वोट मिले। शैली ओबेरॉय की जीत पर डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया समेत आम आदमी पार्टी के तमाम नेताओं ने बधाई देते हुए भाजपा पर हमला बोला है। डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर कहा, “गुंडे हार गये, जनता जीत गयी। दिल्ली नगर निगम में आम आदमी पार्टी का मेयर बनने पर सभी कार्यकर्ताओं को बहुत बधाई और दिल्ली की जनता का तहे दिल से एक बार फिर से आभार।”
Delhi MCD Election नगर निगम चुनाव के एक महीने बाद छह जनवरी को पहली बार सदन की बैठक बुलाई गई थी।भाजपा और ‘आप’ के सदस्यों के बीच तीखी बहस के बाद सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गई थी। इसके बाद 24 जनवरी और फिर छह फरवरी को बुलाई गई दूसरी और तीसरी बैठक भी इस कवायद को पूरा करने में विफल रही थी।