दिल्ली मेट्रो एक बार फिर अपने यात्रियों के बीच होने वाले झगड़ों को लेकर सुर्खियों में है। सोशल मीडिया पर एक ताजा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दो युवतियां आपस में भिड़ती हुई नजर आ रही हैं।
खचाखच भरी मेट्रो बोगी के अंदर यह विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों ने एक-दूसरे पर थप्पड़ों की बारिश कर दी और बाल पकड़कर मारपीट करने लगीं।
वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि मेट्रो कोच यात्रियों से भरा हुआ है। इसी भीड़ के बीच अचानक दो लड़कियों में बहस शुरू होती है जो देखते ही देखते हाथापाई में बदल जाती है। दोनों एक-दूसरे को जमीन पर गिराने की कोशिश करती हैं और बाल खींचते हुए आक्रामक हो जाती हैं। आसपास खड़े लोग इस नजारे को देखकर हैरान रह जाते हैं।
यात्रियों ने किया बीच-बचाव
झगड़ा इतना उग्र था कि साथी यात्रियों को हस्तक्षेप करना पड़ा। वीडियो में कुछ पुरुष यात्री दोनों को अलग करने की कोशिश करते दिखाई दे रहे हैं, लेकिन युवतियां एक-दूसरे को छोड़ने को तैयार नहीं थीं। काफी मशक्कत के बाद उन्हें शांत कराया जा सका। इस घटना का वीडियो इंस्टाग्राम पर ‘srishtiibhola’ नामक यूजर द्वारा शेयर किया गया है, जिसे अब तक लाखों लोग देख चुके हैं।
सोशल मीडिया पर आई प्रतिक्रियाएं
इस वीडियो के सामने आने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कई लोगों ने इसे दिल्ली मेट्रो की रोजमर्रा की कहानी बताया है। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘सलाम है उन लोगों को जिन्होंने इस झगड़े को सुलझाया।’ वहीं, एक अन्य यूजर ने तंज कसते हुए कहा, ‘ऐसे झगड़े तो अब दिल्ली मेट्रो में आम बात हो गए हैं।’
विवादों का केंद्र बनती मेट्रो
यह पहली बार नहीं है जब दिल्ली मेट्रो के अंदर इस तरह का हंगामा देखने को मिला हो। इससे पहले भी सीट को लेकर, रील बनाने को लेकर या किसी छोटी बात पर यात्रियों के बीच मारपीट के कई वीडियो सामने आ चुके हैं।

कभी अश्लील हरकतों तो कभी अजीबोगरीब फैशन के चलते दिल्ली मेट्रो अक्सर चर्चा का विषय बनी रहती है। प्रशासन की तमाम अपीलों के बावजूद मेट्रो परिसर में अनुशासनहीनता के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं।