नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में धमकी भरे ईमेल मिलने का सिलसिला थम नहीं रहा है। अब दिल्ली की साकेत कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है, जिसके बाद अदालत परिसर में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। मंगलवार सुबह ईमेल के जरिए यह धमकी दी गई, जिसमें कहा गया था कि कोर्ट परिसर में बम रखा गया है।
सूचना मिलते ही दिल्ली पुलिस के आला अधिकारी, बम निरोधक दस्ता, डॉग स्क्वॉड और दमकल विभाग की टीमें तुरंत मौके पर पहुंच गईं। एहतियात के तौर पर पूरे कोर्ट परिसर को तत्काल खाली करा लिया गया और सभी तरह के कामकाज को रोक दिया गया है। सुरक्षाकर्मी पूरे परिसर की सघन तलाशी ले रहे हैं।
अदालत का कामकाज ठप, परिसर सील
बम की धमकी की खबर फैलते ही वकीलों, अदालत के कर्मचारियों और वहां मौजूद आम लोगों में हड़कंप मच गया। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला और पूरे इलाके को सील कर दिया। अदालत के अंदर और बाहर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। दक्षिण दिल्ली के डीसीपी अंकित चौहान ने बम की धमकी मिलने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि जांच पूरी होने तक किसी को भी परिसर में प्रवेश की अनुमति नहीं है।
दिल्ली में लगातार मिल रहीं ऐसी धमकियां
यह पहली बार नहीं है जब दिल्ली में किसी सार्वजनिक स्थान को बम से उड़ाने की धमकी मिली हो। पिछले कुछ महीनों में इस तरह की घटनाओं में तेजी आई है, हालांकि सभी धमकियां अब तक अफवाह साबित हुई हैं।
इससे पहले मई 2024 में दिल्ली-एनसीआर के 150 से ज्यादा स्कूलों को एक साथ धमकी भरे ईमेल भेजे गए थे, जिससे अभिभावकों और बच्चों में दहशत फैल गई थी। लंबी जांच के बाद यह धमकी फर्जी निकली थी। जांच में पता चला था कि ये ईमेल रूस स्थित एक मेलिंग सर्विस का उपयोग करके भेजे गए थे।
इसी तरह, दिल्ली के कई बड़े अस्पतालों जैसे दीपचंद बंधु, जीटीबी और दादा देव अस्पताल को भी बम से उड़ाने की धमकी मिल चुकी है। इसके अलावा, इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (IGI Airport) और उत्तर रेलवे के सीपीआरओ कार्यालय को भी निशाना बनाने की कोशिश की गई थी। अप्रैल महीने में दिल्ली उच्च न्यायालय को भी इसी तरह का धमकी भरा ईमेल मिला था।
पुलिस इन सभी मामलों को गंभीरता से ले रही है और ईमेल भेजने वाले के स्रोत का पता लगाने की कोशिश कर रही है। फिलहाल साकेत कोर्ट में तलाशी अभियान जारी है और पुलिस हर कोने की बारीकी से जांच कर रही है।