Tuesday, March 21, 2023
spot_img

लल्लू माथनकर की मौत की जांच की मांग

क्षत्रिय लोन्हारी कुंबी समाज ने सौंपा ज्ञापन

रामराव अतुलकर/बैतूल-क्षत्रिय लोन्हारी कुंबी समाज जिला संगठन एवं क्षत्रिय लोन्हारी कुंबी समाज सेवा संगठन ने समाज के युवक लल्लू माथनकर की संदिग्ध मौत को लेकर विरोध प्रदर्शन करते हुए बुधवार कलेक्टर अमनबीर सिंह बैंस एवं पुलिस अधीक्षक सिमाला प्रसाद को एक ज्ञापन सौंपा और पूरे मामले की न्यायिक जांच कर दोषियों पर कार्रवाई किए जाने की मांग की। क्षत्रिय लोन्हारी कुंबी समाज जिला संगठन के अध्यक्ष दिनेश महस्की एवं सेवा संगठन के अध्यक्ष शिव शंकर चढ़ोकार के नेतृत्व में बड़ी संख्या में समाज के बंधु पुलिस अधीक्षक से मिले और उन्हें समाज की ओर से एक ज्ञापन सौंपकर युवक के संदिग्ध मौत की न्यायिक जांच करवाने की मांग की।

Latest Articles
- Advertisment -
Google search engine