किसान कांग्रेस की मांग: कर्ज माफ हो और एमएसपी की गारंटी दे सरकार

स्वतंत्र समय, हरदा

टॉकीज चौक पर किसान कांग्रेस ने दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन के समर्थन में धरना देकर प्रदर्शन किया है। इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने केंद्र सरकार एवं प्रदेश सरकार पर जमकर हमला बोला। साथ ही किसानों के आंदोलन पर केंद्र सरकार के द्वारा किए बल प्रयोग की निंदा करते हुए सरकार के इस कदम को तानाशाही कदम करार दिया है। भाजपा सरकार किसानों के साथ अत्याचार कर रही है यह अत्याचार भारत तक के साथ नहीं सहेगा यह बात किसानों ने कही साथ ही किसान कांग्रेस के जिलाध्यक्ष मोहन विश्नोई ने कहा कि किसानों की स्थानीय एवं शासन स्तर की कई मांगे हैं। जिन्हें पूरा नहीं किया जा रहा है।

किसानों को एमएसपी की गारंटी दी जाएः किसान कांग्रेस

किसान कांग्रेस के मोहन विश्नोई ने कहा कि विधानसभा चुनाव के घोषणा पत्र में सरकार ने किसानों का गेंहू 2700 रुपए प्रति क्विंटल खरीदने की घोषणा की गई थी। लेकिन समर्थन मूल्य पर किसानों के द्वारा पंजीयन पुराने रेट पर हो रहे हैं। बिश्नोई कहा कि स्वामी नाथन आयोग की रिपोर्ट के अनुसार किसानों को एमएसपी की गारंटी दी जाए। साथ ही जब सरकार उद्योगपतियों का कर्जा माफ कर सकती है तो फिर किसानों का कर्ज माफ क्यों नहीं हो सकता। अत: किसानों की कर्ज माफी की जाए। कांग्रेस पार्टी ने हमेशा यह कहा है कि हम कांग्रेस के साथ खड़े है तो हम किसानों के आंदोलन का समर्थन करते हैं। उन्होंने कहा कि स्वामी नाथन की रिपोर्ट लागू किया जाए। हम उसका समर्थन करते हैं। हम उस रिपोर्ट को लागू भी करेंगे।

उन्होंने कहा कि इस वर्ष रवि सीजन में चने की फसल में उमला लगने से फसल खराब हो गई है इसलिए किसानों को बीमा एवं राहत राशि प्रदान की जाए। राजीव गांधी पंचायतीराज संगठन के प्रदेशाध्यक्ष हेमंत टाले का कहना है कि पटाखा फैक्ट्री में हुए हादसे के बाद प्रशासन ने जिले की कई पटाखा फैक्ट्रियों को बंद कर दिया है। अत: उन स्थानों पर मजदूरों के सामने रोजगार की समस्या है। प्रशासन को उन गांवों में रोजगार की व्यवस्था करानी चाहिए। धरने के अंत में विधायक डॉ आर के दोगने एवं जिला अध्यक्ष ओम पटेल के नेतृत्व में नायब तहसीलदार रूपकला परमार को ज्ञापन सौंपा गया।