Raja Raghuvanshi Murder Case : इंदौर के बहुचर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड के पांचो आरोपियो की आठ दिनों की पुलिस हिरासत पूरी हो चुकी है। 11 जून को इन्हें शिलॉन्ग की जिला एवं सत्र न्यायालय में पेश किया गया था। जिसमें पांचोे आरोपियों को 8 दिन की पुलिस रिमांड के लिये हिरासत में रखने का फैसला सुनाया गया था।
आज गुरूवार को सोनम समेत सभी पांचो आरोपी, सोनम का कथित प्रेमी राज कुशवाह (21), आनंद सिंह कुर्मी (23) आकाश राजपूत (19) और विशाल सिंह चौहान (22) को शिलॉन्ग पुलिस जिला एवं सत्र न्यायालय में पेश किया जाएगा। सूत्रों के अनुसार बताया जा रहा है कि शिलॉन्ग पुलिस इन पांचो आरोपियों को जिला एवं सत्र न्यायालय में पेश करके पांचो की पुलिस हिरासत को और बढ़ाने की मांग की जाएगी।
आपको बता दें कि ऑपरेशन हनीमून को लेकर मेघालय पुलिस बड़ी सख्ती से इंदौर के राजा रघुवंशी हत्याकांड के क्राइम सीन रिक्रिएशन में जुटी है और दर-परत-दर आरोपी सोनम रघुवंशी समेत सभी आरोपियों के चौंकाने वाले खुलासे कर रही है। बता दें कि इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी का शव मशहूर पर्यटन स्थल शिलॉन्ग के सोहरा-चेरापूंजी इलाके में वेई सावडोंग फॉल्स के पास की खाई में क्षत-विक्षत हालत में 2 जून को मिला था।