एमव्हीएम कॉलेज के ग्राउंड में होगा यात्रा का समापन कार्यक्रम
100 साल पुरानी है अहीर रेजिमेंट की मांग अब पकड़ रही है जोर | ग्वालियर से शुरू हुई जन जागृति यात्रा का समापन आज भोपाल में हुआ । भारतीय सेना में अहीर (यादव) रेजीमेंट की मांग को लेकर बामौरकलां थाना प्रभारी को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में कहा गया है कि यदुवंशियों का इतिहास हमेशा ही शौर्यपूर्ण रहा है | यादव समाज ने हमेशा ही साहस और शौर्य का परिचय देते हुए देश की एकता और अखंडता के लिए अपने प्राण न्योछावर किए हैं।
आतंकियों ने राष्ट्र की भूमि पर जब भी बुरी नजर डाली तब-तब अहीर (यादव) समाज के वीरों ने आगे बढ़कर उनका डटकर मुकाबला किया है। अहीर समाज स्वाभिमान व योद्धाओं के त्याग बलिदान व देशभक्ति के समर्पण भाव को ध्यान में रखते हुए अहीर रेजिमेंट का गठन किए जाने की आवश्यकता है। अहीर की देश प्रेम की भावनाओं का सम्मान करते हुए सेना में अहीर रेजिमेंट के गठन की कार्रवाई करने में सहयोग की बात कही है।
विधानसभा चुनाव से पहले यादव समाज संगठन और ओवीसी महासभा ने भारतीय सेना में अहीर रेजिमेंट का गठन करने की मांग कर रही है यहाँ मांग राजनितिक नहीं है पर इसके पीछे पूरी-पूरी राजनीती है |मांग पूरी न होने पर आगामी विधानसभा लोकसभा चुनाव में सबक सिखाने की चेतावनी दी |
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर सेना में अहीर रेजिमेंट स्थापित करने की मांग की
पत्र में लिखा है कि देश में लगातार यदुवंशी समाज द्वारा भारतीय सेना में अहीर रेजिमेंट के गठन की मांग की जा रही हैं। द्वितीय विश्व युद्ध, भारत चीन युद्ध कारगिल युद्ध समेत अनेक संघर्षों में यादव समाज के वीर जवानों ने देश का कामन बढ़ाया हैं। सेना में पहले से ही सिख रेजिमेंट, गोरखा रेजीमेंट, जाट रेजीमेंट, राजपूत रेजीमेंट, महार रेजीमेंट, मराठा रेजीमेंट व डोगरा रेजीमेंट आदि गठित एवं कार्यरत हैं। यदुवंशी समाज के बलिदानियों को श्रद्धांजलि देने के लिए अहीर रेजीमेंट को गठन किया जाना एक प्रेरणादायी कदम होगा। नवीन रेजीमेंट का गठन यदुवंशी समाजजनों में देशभक्ति के जज्बे को नवीन जोश से भर देगा और उनको सेना में सम्मिलित होने के लिए अभूतपूर्व रूप से प्रेरित करेगा।
कमलनाथ ने प्रधानमंत्री से भारतीय सेना में अहीर रेजिमेंट का गठन करने के लिए सकारात्मक निर्णय शीघ्र लेने का कष्ट करेंगे ताकि भारत देश के यदुवंशी समाजजनों की देशभक्ति से प्रेरित मांग शीघ्र पूर्ण हो सके।