स्वतंत्र समय, अम्बाह
अंबाह क्षेत्र में लेन गांव के नहर किनारे एक ट्रैक्टर चालक की मौत हो गई। ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर चला रहा था। इस समय उसका ट्रैक्टर एक खंती में जाकर पलट गया। वह ट्रैक्टर के नीचे दब गया और उसकी मौत हो गई। घटना मंगलवार शाम की है। जबकि मृतक के परिजनों का कहना है कि ट्रैक्टर चालक की नाम दर्ज आरोपियों ने हत्या की है। इसी बात को लेकर बुधवार शाम तक मृतक का पोस्टमार्टम नहीं हो सका।
बता दें कि, मुरैना के अंबाह क्षेत्र के नंदी सिंह भदोरिया पुत्र महेंद्र सिंह, उम्र 24 वर्ष, निवासी बरहद थाना मेहंगाव जिला भिंड, रतन बसई गांव में नहर के पास लैन रोड पर, ट्रैक्टर चला रहा था। उसी दौरान उसने पास में ही एक ठेला से चाउमीन खाई, उसी दौरान उसका चाउमीन के पैसे को लेकर ठेला वाले से विवाद हो गया। विवाद के दौरान जब वह टैक्टर लेकर भगा तो ठेला वाले ने अपने साथियों के साथ ट्रैक्टर चालक की मारपीट की जिससे ट्रैक्टर असंतुलित होकर खंती में गिर गया व ट्रैक्टर पलटने से उसकी मौत हो गई, जिससे मौजूद लोगों में चीख पुकार मच गई। मौजूद लोगो ने शव को बाहर निकालने की कोशिश की, लेकिन उसको बाहर नहीं निकाल सके। जब तक उसको अस्पताल लाए, उसकी मौत हो चुकी थी। वहीं बुधवार को सुबह मृतक के परिजन और उनके आसपास रहने वाले लोग अस्पताल में एकत्रित हो गए। लोगों का कहना था कि मृतक को नाम दर्ज लोगों ने मारा है, इसलिए उनके खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया जाए, किंतु पुलिस इस मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज न करते हुए मर्ग कायम कर रही थी। इसी बात को लेकर समाचार लिखे जाने तक पोस्टमार्टम नहीं हो पाया है।