MP में छाया घना कोहरा : जनवरी में 15 दिन चलेगी शीतलहर, इन शहरों में बारिश के आसार

मध्यप्रदेश में कड़ाके की ठंड से थोड़ी राहत जरूर मिली है, लेकिन अब घने कोहरे ने पूरे प्रदेश को अपनी चपेट में ले लिया है। शुक्रवार और शनिवार की सुबह भोपाल, सीहोर, रायसेन, शाजापुर और धार जैसे जिलों में दृश्यता (विजिबिलिटी) बेहद कम रही।
हालात ये थे कि सुबह 9 बजे के बाद भी कोहरा छाया रहा। सीहोर जिले में तो विजिबिलिटी गिरकर मात्र 20 मीटर रह गई, जिससे वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
मौसम विभाग के ताजा अनुमान के मुताबिक, अगले तीन दिनों तक प्रदेश में घना कोहरा छाया रहेगा। इसके बाद एक बार फिर तेज सर्दी का दौर शुरू होगा। बीते शुक्रवार को भी आधे मध्यप्रदेश में कहीं घना तो कहीं मध्यम स्तर का कोहरा देखा गया। ठंड का असर ऐसा रहा कि प्रदेश के 15 शहरों में दिन का अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया।
जनवरी में 15 से 20 दिन सताएगी शीतलहर
वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन ने बताया कि इस बार दिसंबर माह में प्रदेश में कहीं भी बारिश नहीं हुई और मौसम पूरी तरह शुष्क रहा। हालांकि, भोपाल और इंदौर समेत कई जिलों में 15 से 16 दिनों तक कोल्ड वेव यानी शीतलहर का प्रकोप जारी रहा। मौसम विभाग का अनुमान है कि जनवरी में भी मौसम का मिजाज ऐसा ही बना रहेगा।
विभाग के अनुसार, जनवरी महीने में करीब 15 से 20 दिनों तक शीतलहर चल सकती है। कड़ाके की ठंड का दूसरा दौर महीने के दूसरे सप्ताह से शुरू होने की उम्मीद है, जो महीने के अंत तक बना रह सकता है।
ग्वालियर में बारिश, भोपाल-इंदौर में भी आसार
नए साल की शुरुआत के साथ ही मौसम ने करवट ली है। साल के पहले दिन ग्वालियर में हल्की बारिश दर्ज की गई। मौसम वैज्ञानिकों ने राजधानी भोपाल और इंदौर में भी बारिश होने के आसार जताए हैं। पश्चिमी विक्षोभ और हवाओं के बदलते रुख के कारण प्रदेश के कुछ हिस्सों में मावठ गिरने की संभावना बन रही है, जिससे तापमान में और गिरावट आ सकती है।