रविदास जयंती पर आयुष विभाग द्वारा मेले का आयोजन किया

आयुष विभाग के मेले में लोगो को आयुर्वेद दवाइयो का किया निशुल्क वितरण

मोहम्मद सोहेल खान/खिलचीपुर न्यूज़ – संत रविदास जयंती के अवसर पर रविवार को खिलचीपुर नगर के नगर माध्यमिक विद्यालय परिसर में आयुष विभाग द्वारा आयुष मेले का आयोजन किया गया । इस अवसर पर नगर परिषद अध्यक्ष रामजानकी मालाकार ,पार्षद राधा गुप्ता ने संत रविदास के चित्र पर माल्यार्पण एवम दीप प्रज्जवलित मेले का शुभारंभ किय।

इस मौके पर आयुष विभाग के जिला प्रभारी आर एन गर्ग ने कहा की पहली बार प्रदेश सरकार द्वारा आयुष मेले का ब्लाक स्तर पर आयोजन किए जा रहा है ।इस मौके पर नपा अध्यक्ष रामजानकी मालाकार ने संत रविदास जयंती की शुभकामनाएं देते हुवे कहा की कोरोना काल में आयुष विभाग द्वारा घर घर इम्यूनिटी शक्ति बड़ने का कड़ा बाटा गया ,मोदी जी और शिवराज सिंह सरकार द्वारा आयुष विभाग के माध्यम से लोगो को निशुल्क आयुर्वेदिक दवाइयां प्रदान की जा रही हे आज के इस मेले में भी डाक्टरों की टीम द्वारा लोगो को निशुल्क दवाइया दी जा रही हे।

सरकार द्वारा औषधीय खेती के लिए किसानों को सहयोग किया जा रहा हे। इस मौके पर पार्षद राधा गुप्ता, पार्षद संदीप शर्मा, प्रतिनिधि शंभू मेवाडे, राकेश जावा, ओमप्रकाश गुप्ता, सांसद प्रतिनिधि रामकरण मालकार सहित डॉक्टर उमेश नागर डॉक्टर रीना सिसोदिया(cho) डॉक्टर अतुल प्रजापति (cho) डॉक्टर आजम शेख (आयुष चिकित्सा अधिकारी) मनीष सक्सेना कंपाउंडर राजू लाल वर्मा दवाशज सहित आम नागरिक मोजूद थे ।