Desi Jugaad Video: भारत में जुगाड़ की कोई कमी नहीं है। जब कोई रास्ता नहीं होता, तब लोग अपनी समझदारी से ऐसा उपाय निकालते हैं कि काम चुटकियों में हो जाता है। अभी एक ऐसा ही कमाल का जुगाड़ वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक हॉस्पिटल में भर्ती मरीज ने मोबाइल चलाने के लिए ऐसा तरीका अपनाया कि लोग देखकर दंग रह गए।
मरीज का जुगाड़ी दिमाग
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक मरीज अस्पताल के बेड पर आराम कर रहा है। उसके एक हाथ में सलाईन लगी हुई है, लेकिन फिर भी वह मजे से मोबाइल देख रहा है –और वो भी बिना हाथ में पकड़े! उसने पहले मोबाइल का कवर हटाया, फिर उसे अपनी पैंट के अंदर डालकर जांघ की तरफ से ऊपर निकाला और उसमें दोबारा मोबाइल फिट कर दिया।
अमेरिका क्या कहता था क्या हो तुम
अब हम कहते हैं तू क्या है वे pic.twitter.com/FwrjaDrWrk— Rupali Gautam (@Rupali_Gautam19) July 24, 2025
सोशल मीडिया पर मचा धमाल
यह वीडियो इंस्टाग्राम पर @Rupali_Gautam19 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। अब तक इस वीडियो को हजारों लोग देख चुके हैं और कमेंट्स की बाढ़ आ गई है।
एक यूजर ने लिखा – ‘भाई ने तो इंजीनियरिंग की हदें पार कर दीं।’
दूसरे ने लिखा – ‘कहना पड़ेगा… भारत का जुगाड़ सबसे शानदार!’
तीसरे ने हंसते हुए लिखा – ‘डॉक्टर ने आराम करने को कहा था, भाई ने आराम से मोबाइल देखना शुरू कर दिया!’