‘केदारनाथ’ ‘लव आजकल-2’ और ‘सिंबा’ जैसी कई ब्लॉकबस्टर फिल्में में अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेर चुकी पटौदी खानदान की लाडली आज 12 अगस्त को अपना बर्थडे मना रही है। सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान ने भी अपनी एक्टिंग स्किल से बॉलीवुड में खास पहचान बनाने में सफल रही।
सारा ने सन् 2018 में फिल्म ‘केदारनाथ’ से बॉलीवुड में धमाकेदार डेब्यू किया था। इस फिल्म में सारा के साथ दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत लीड रोल में थे। खास बात ये है कि पटौदी खानदान की लाडली बेटी सारा असल जिंदगी में बेहद सिंपल है। सारा अक्सर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती है। वो अक्सर भोलेनाथ की भक्ति करते हुए और मंदिरों में माथा टेकते हुए देखी जाती है। कई बार सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल भी किया जाता है।
महादेव पर आस्था को लेकर कई बार सारा अली खान को ट्रोल किया जा चुका है। इसके बाद सारा अपनी आस्था पर कायम रहती है। एक इंटरव्यू के दौरान सारा अली खान ने कहा था – “कि मैं जैसी हूं, वैसी हू रहती हूं, मेरा स्टाइल या व्यवहार बनावटी नहीं है। उन्होंने ये भी कहा कि वो महादेव की भक्त है, उनमें उनकी विशेष आस्था है।”
आपको बता दें कि सारा अली खान अपने निजी जीवन में बेहद सरल और जमीन से जुड़ी है। इस बात का जिक्र एकबार कपिल शर्मा शो में डायरेक्टर रोहित शेट्टी ने किया था। रोहित शेट्टी ने बताया था कि – “सारा बहुत मेहनती और जमीन से जुड़ी है। जब वो मेरे पास ऑफिस आने वाली थी, तो मुझे लगा था कि सैफ और अमृता की बेटी औऱ पटौदी खानदान की राजकुमारी है तो साथ में 4-5 बॉडीगार्ड तो होंगे ही लेकिन सारा अकेले ही मेरे ऑफिस आई और उसने तुरंत हाथ जोड़कर कहा सर प्लीज मुझे ‘सिंबा’ फिल्म में काम दे दो।”