उत्तराखंड में आसमान से आफत की वर्षा शुरू हो गई है। जगह-जगह भूस्खलन से कोहराम मचा हुआ है। केदारनाथ में 1 बार फिर बादल फटने से भारी नुकसान के आसार है। सैकड़ों भक्त यहां फंस गए हैं। इस बीच मौसम विभाग ने देवभूमि के तीन जिलों में तेज वर्षा का रेड अलर्ट जारी किया है। साथ ही 4 जिलों में ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है। तेज वर्षा को मद्देनजर भूस्खलन प्रभावित हिस्सों में ज़्यादा सतर्कता रखने की सलाह दी है।
मौसम विभाग का अलर्ट
मौसम विभाग की मानें तो आज यानी गुरुवार को उत्तराखंड में मूसलाधार वर्षा होने के आसार है। जिन हिस्सों में मूसलाधार वर्षा का रेड अलर्ट जारी है, उनमें नैनीताल, ऊधमसिंहनगर और चंपावत जिले के कुछ इलाके हैं। इन जिलों में गरज-चमक के साथ तेज से तेज वर्षा होने के आसार है। वहीं जिन जिलों में मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट अलर्ट जारी किया है, उनमें देहरादून, टिहरी, पौड़ी और हरिद्वार का नाम है। इन जिलों में तेज वर्षा होने की आशा है। जबकि बाकि जिलों में कहीं-कहीं तेज वर्षा की चेतावनी जारी की है। इस दौरान ज़्यादातर तापमान 30 और कम से कम तापमान 26 डिग्री के करीब रहने के आसार है।
केदारनाथ में फटा बादल
केदारनाथ में कल बुधवार रात को बादल फटने से भयंकर तबाही होने की खबर है। बताया जा रहा है कि पैदल रास्ते पर भीम बली के गदेरे में बादल फटने से भयंकर तबाही हुई है। भारी बोल्डर और मलबा आने से पैदल रास्ते का लगभग 30 मीटर इलाका क्षतिग्रस्त हो गया है, जिससे आना जाना पूरी तरह से बंद हो गया है। इस घटना की वजह से भीम बली में करीब 150 से 200 तीर्थ यात्री फंसे बताए जा रहे हैं। रात का अंधेरा होने की वजह से बचाव काम में भी दिक्क्त हुई।