विकास ही सरकार का एक मात्र लक्ष्य: बृजेंद्र सिंह

राज्‍यमंत्री बृजेंद्र सिंह ने ली विकास यात्रा की तैयारियों संबंधी बैठक

शिवनारायण कुरोलिया/अशोकनगर- विकास ही सरकार का एक मात्र लक्ष्‍य हैं-बृजेंद्र सिंह, शासन की जनकल्‍याणकारी योजनाओं के विकास की जानकारी जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्‍य से शासन के निर्देशानुसार जिले में विकास यात्रा का आयोजन आगामी 5 से 25 फरवरी तक किया जा रहा । विकास यात्रा की तैयारियां समय से पूर्ण हो यह सुनिश्चित किया जाए। इस आशय के निर्देश प्रदेश के लोक स्‍वास्‍थ्‍य यांत्रिकी राज्‍यमंत्री बृजेन्‍द्र सिंह यादव ने कलेक्‍ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित विकास यात्रा की तैयारियों संबंधी बैठक के दौरान अधिकारियों को दिए। उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि जिले की तीनों विधानसभाओं में विकास यात्रा निकाली जायेगी। जिसका शुभारंभ 5 फरवरी संत रविदास जयंती पर किया जायेगा। हर दिन दो जनसभाएं दोपहर एवं शाम के समय की जायेगी। विकास यात्रा के दौरान स्‍वीकृत विकास कार्यों के शिलान्‍यास एवं पूर्ण कार्यों के लोकार्पण किये जायेगें। सभी विभागों के अधिकारी अपने-अपने विभाग की जानकारी अद्यतन कर शिलान्‍यास एवं लोकार्पण कराना सुनिश्चित करें।उन्‍होंने निर्देशित किया कि सभी अधिकारी‍ विकास यात्रा की तैयारी रखें। प्रतिदिन की जानकारी शासन स्‍तर पर भेजी जाए। उन्‍होंने निर्देश दिए कि विकास यात्रा के दौरान प्राप्‍त होने वाली शिकायतों एवं समस्‍याओं का निराकरण यथासंभव मौके पर ही कराया जाए। विकास यात्रा के दौरान वृक्षारोपण,स्‍वच्‍छता,श्रमदान,खेलों का आयोजन,शहीदों की प्रतिमाओं पर माल्‍यार्पण,शासकीय संस्‍थाओं आंगनवाडी केन्‍द्रों तथा स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्रों की व्‍यवस्‍था का जायजा लिया जायेगा। साथ ही नुक्‍कड़ नाटकों तथा जनसभाओं का आयोजन निर्धारित गांवों में किया जायेगा।

पावर प्रेजेंटेशन के माध्यम से कलेक्टर ने दी यात्रा की जानकारी-

कलेक्‍टर आर.उमामहेश्‍वरी ने यात्रा की तैयारियों के संबंध में पावर प्रेजेन्‍टेंशन के माध्‍यम से विस्‍तार से जानकारी दी। उन्‍होंने विकास यात्रा के रूट चार्ट, नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में विकास यात्रा के भ्रमण तथा महत्‍वपूर्ण पड़ाव के बारे में जानकारी दी। उन्‍होंने कहा कि प्रत्‍येक विधानसभा क्षेत्र की दैनिक गतिविधियों की ऑनलाईन रिर्पोंटिग हेतु कंट्रोल रूम स्‍थापित किया जायेगा। यात्रा के दौरान प्राप्‍त सुझावों, शिकायतों एवं मांगों की लिखित प्रस्‍ताव संधारित किये जायेगें। विकास यात्रा रथ पर सुझाव पेटी की व्‍यवस्‍था रहेगी। प्रतिदिवस पृथक-पृथक विकास यात्रा प्रभारी,सहायक यात्रा प्रभारी की नियुक्ति की जायेगी। यात्रा के प्रभारी के पास रूट चार्ट एवं कैलेण्‍डर की जानकारी रहेगी। भूमिपूजन एवं लोकार्पण हेतु चिन्हित कार्यों की जानकारी भी यात्रा के प्रभारी के पास होगी।बैठक में भाजपा जिला अध्‍यक्ष आलोक तिवारी, अपर कलेक्‍टर जी.एस.धुर्वे,समस्‍त एसडीएम,सीईओ जनपद पंचायत,सीएमओ नगरपालिका एवं जिला अधिकारी उपस्थित थे।