गरीब-मध्यम वर्ग के लिए वरदान साबित हो रही है विकास यात्रा: जज्जी

सौ से अधिक गांव-वार्डों में पहुंची यात्रा,विभिन्न विकास कार्यों का हुआ लोकार्पण,भूमिपूजन

शिवनारायण कुरोलिया/अशोकनगर। मध्य प्रदेश सरकार की विकास यात्रा उन लोगों के लिए वरदान साबित हो रही है, जो पात्र होते हुए भी योजनाओं का लाभ नहीं ले पा रहे थे, यह बात विधायक जजपाल सिंह जज्जी ने विकास यात्रा के दौरान कही। उन्होंने कहा कि इसके माध्यम से केंद्र,राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही जनहितैषी योजनाओं की जानकारी गाँव- गाँव तक पहुंचाई जा रही है। और पात्र हितग्राहियों को लाभाविन्त किया जा रहा है। पूरे प्रदेश के साथ अशोक नगर विधानसभा में भी 5 फरवरी से शुरू हुई विकास यात्रा 17 फरवरी तक करीब 100 ग्रामों में पहुचीं,विकास यात्रा के दौरान आवास,फसल बीमा, संबल कार्ड, पीएम-सीएम किसान सम्मान निधि, जाति प्रमाण पत्र, भू अभिलेख शुद्धीकरण, आयुष्मान-आधार कार्ड , सड़क, रास्ता,राशन कार्ड, रोजगार के लिए ऋण दिए जाने सहित अन्य प्रकरण शामिल हैं। जहां लोगों की समस्या दूर करते हुए मांग पूरी की जा रही है। 13 दिनों में विधानसभा क्षेत्र के सौ से अधिक गांव-वार्डों में यात्रा पहुंच चुकी है। इस दौरान जनपद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं सदस्य, निकाय के अध्यक्ष एवं पार्षदों के साथ भाजपा संगठन के पदाधिकारी उपस्थित हो रहें है, सभी विभागों के मैदानी अधिकारियों के साथ गांव-वार्ड में पहुंचकर लोगों की समस्याओं को सुनकर मौके पर ही निराकरण भी कर रहे हैं।

विभिन्न विकास कार्यों का हुआ भूमिपूजन एवं लोकार्पण –

विकास यात्रा के दौरान विधायक जज्जी ने ग्राम सेमरी शाहबाद में विधायक निधि से प्रदत 3 लाख रुपए की राशि से बनने बाले सीसी खरंजा निर्माण कार्य का भूमिपूजन,ग्राम सेजी में विधायक निधि से प्रदत्त 3 लाख रुपए की राशि से बनने बाले सीसी खरंजा निर्माण कार्य का भूमिपूजन, ग्राम पहाड़ा में विधायक निधि से प्रदत्त 3 लाख रुपए की राशि से बनने बाले सीसी खरंजा निर्माण कार्य का भूमिपूजन,43.80 लाख की लागत से बने नवीन सामुदायिक उप स्वास्थ्य केंद्र का लोकार्पण किया। भूमिपूजन एवं लोकार्पण से पहले कन्यापूजन किया गया। इस दौरान क्षेत्र के समस्त जनप्रतिनिधि,जिला प्रशासन के अधिकारी कर्मचारी, भाजापा के जिला पदाधिकारी,कार्यकर्ता सहित सरपंच सचिव एवं ग्रामीण जन उपस्थित रहे।