शिवानी राठौर, स्वतंत्र समय
फडणवीस ( Devendra Fadnavis ) की पत्नी अमृता इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई है. देवेंद्र फडणवीस के शपथ ग्रहण समारोह में हर किसी की नजर उनकी पत्नी अमृता पर टिकी हुई थी. येलो और गोल्डन बॉर्डर की साड़ी पहने हुई अमृता ट्रेडिशनल आउटफिट में वह बेहद खूबसूरत लग रही थी और उनकी बालों का कर्ल लुक उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रहा था। अमृता फडणवीस अपनी खूबसूरती के कारण हमेशा लाइमलाइट में रही हैं। वह एक्टिंग और सामाजिक सक्रियता के लिए जानी जाती हैं। शपथ के दौरान अमृता ने पति के सीएम बनने की ख़ुशी जाहिर करते हुए कहा कि, महायुति गठबंधन द्वारा शुरू की गई लडक़ी बहन योजना काफी सराहनीय है। मेरे लिए ये दिन बहुत खुशी का दिन है, देवेंद्र जी छठी बार विधायक बने हैं और आज वे तीसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे लेकिन अभी उन्हें महाराष्ट्र के लिए बहुत काम करना है और हम सबको उसमें उनका साथ देना है, तो यह हमारी जिम्मेदारी है….
Devendra Fadnavis-अमृता में 90 मिनट में हुआ था इश्क
देवेंद्र फडणनवीस ( Devendra Fadnavis ) -अमृता मात्र 90 मिनट के समय में एक-दूसरे को दिल दे बैठे थे। जब देवेंद्र और अमृता की मुलाक़ात हुई थी तब अमृता एक बैंकर थीं। इस दौरान दोनों को अरेंज मैरेज के लिए एक कॉमन फ्रेंड के घर मिलाया गया। दोस्त के घर हुई यह मुलाकात अमृता और देवेंद्र के में तब्दील हो गई। उस समय देवेंद्र फडणवीस विधायक बन चुके थे और अमृता राजनीति के बारे में श्योर नहीं थीं। देखते ही देखते यह इश्क बढ़ता गया और दोनों ने साल 2005 में शादी कर ली।
पेशेवर परिवार की बेटी हैं अमृता
अमृता फडणवीस का जन्म 9 अप्रैल, 1979 को नागपुर में एक पेशेवर परिवार में हुआ. अमृता के पिता शरद रानाडे एक नेत्र रोग विशेषज्ञ हैं और उनकी मां चारुलता रानाडे एक स्त्री रोग विशेषज्ञ हैं. बात करीबन उनकी शिक्षा के बारे में तो अमृता ने प्रतिष्ठित जी.एस. कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स से कॉमर्स में डिग्री हासिल करने से पहले नागपुर के सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल में पढ़ाई की. उसके बाद अमृता ने पुणे के सिम्बायोसिस लॉ स्कूल से वित्त में एमबीए करके अपनी योग्यता को और आगे बढक़र सफलता हासिल की।
फेमस सिंगर हैं अमृता
महाराष्ट्र के नए सीएम देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता एक जानी-मानी सिंगर भी है. शास्त्रीय संगीत के प्रति अमृता का जुनून बचपन से ही शुरू हो गया था और तभी से वे सिंगिंग में हाथ आजमाने के लिए लगातार प्रयार करती रहीं. लगातार जारी प्रयासों ने आखिरकार अमृता को एक सिंगर के रूप उभारा। अमृता ने प्रकाश झा की फिल्म जय गंगाजल में सब धन माटी गाने से प्लेबैंक सिंगिंग करना शुरू किया. उसके बाद टी-सीरीज के म्यूजिक वीडियो फिर से में मशहूर अभिनेता अमिताभ बच्चन के साथ मिलकर अपनी बहुमुखी प्रतिभा का प्रदर्शन किया, जिसके बाद उनके सपनों ने एक नई उड़ान भरी. अमृता के गानों की लिस्ट में शक्तिशाली सामाजिक संदेश देने वाले गाने जैसे- मुंबई रिवर एंथम, एसिड अटैक सर्वाइवर्स के लिए अलग मेरा ये रंग है, कोविड-19 योद्धाओं के लिए तू मंदिर तू शिवाला और महिला सशक्तिकरण के लिए टीला जगू द्या शामिल हैं।
टेनिस खिलाड़ी रह चुकी है अमृता
देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता के बारें में आप काफी कुछ तो जानते होंगे लेकिन बहुत कम ही लोगों को यह मालूम होगी कि फडणवीस की पत्नि अमृता एक फेमस सिंगर होने के साथ-साथ एक टेनिस खिलाड़ी भी रह चुकी हो. अमृता अपनी युवावस्था में राज्य स्तरीय टेनिस खिलाड़ी थीं, जो अंडर-16 टूर्नामेंट में भाग लेती थीं. 2018 में खेल से जुड़ाव को देखते हुए अमृता को सम्मानित भी किया गया, इसके साथ ही उन्हें एलएंडटी मुंबई ओपन टेनिस टूर्नामेंट का मुख्य संरक्षक भी नामित किया गया, जो उनके लिए बड़ी उपलब्धि थी. अमृता सिंगर, टेनिस खिलाड़ी होने के साथ-साथ सामाजिक कार्यों के प्रति भी हमेशा समर्पित रहती है.
सोशल मीडिया क्वीन हैं अमृता
सिंगर, खिलाडी, समाजसेविका होने के साथ-साथ अमृता सोशल मीडिया क्वीन भी है, जो सोशल मीडिया पर हमेशा एक्टिव रहती है. अमृता फडणवीस की इंस्टाग्राम पर लगभग 1.1 मिलियन से ज्यादा फैंस फॉलोवर हैं, जो उनके कार्यों की सराहना करते है. अमृता के इंस्टाग्राम पोस्ट में सबसे जयादा ग्लैमरस लुक और सामाजिक कल्याण पर प्रेरणादायक पोस्ट शामिल हैं।
पति देवेंद्र से ज्यादा है अमृता की कमाई
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता की कमाई पिछले पांच सालों में उनके पति देवेंद्र फडणवीस से ज़्यादा है. 2019-2024 के बीच, उन्होंने 5.05 करोड़ रुपये कमाए, जबकि उनके पति ने 1.66 करोड़ रुपये कमाए. शेयरों और म्यूचुअल फंड सहित उनके अन्य निवेश का पोर्टफोलियो काफी ज्यादा बढ़ा है, जो उनकी वित्तीय स्थिति को मजबूती की ओर दर्शाता है. ऐसे में देवेंद्र और अमृता दोनों की संपत्ति एक साथ जोड़ें तो दोनों की संयुक्त संपत्ति 13.27 करोड़ रुपये है, जिसमें रियल एस्टेट और 99 लाख रुपये मूल्य का 1.35 किलो सोना भी शामिल है. वैसे दिलचस्प बात यह है कि अकेले अमृता का निवेश पोर्टफोलियो 2019 में 2.33 करोड़ रुपये से बढक़र 2024 में 5.62 करोड़ रुपये हो गया, जो कि देवेंद्र की कमाई से कई गुना ज्यादा है.