Viral Video-खाटू श्याम में MP के श्रद्धालुओं की पिटाई, महिलाओं पर भी बरसाए जमकर डंडे, वीडियो वायरल

राजस्थान के प्रसिद्ध खाटू श्याम मंदिर में दर्शन करने आए मध्यप्रदेश के उज्जैन के कुछ श्रद्धालु उस समय परेशानी में पड़ गए जब अचानक बारिश शुरू हो गई। मंदिर प्रांगण में हो रही भारी बारिश से बचने के लिए कुछ श्रद्धालु पास की दुकानों में घुस गए। वे कुछ देर के लिए बसगने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन दुकानदारों ने उन्हें अंदर रुकने से मना किया। जब श्रद्धालुओं ने थोड़ी देर ठहरने की विनती की, तो दुकानदारों को गुस्सा आ गया और उन्होंने धक्का-मुक्की शुरू कर दी।

वीडियो में कैद हुई घटना, डंडों से की गई पिटाई

इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें देखा जा सकता है कि दुकानदार श्रद्धालुओं पर डंडों से हमला कर रहे हैं। महिलाएं और बच्चे भी इस हमले से नहीं बच पाए। श्रद्धालुओं का आरोप है कि दुकानदारों ने महिलाओं के साथ भी मारपीट की, उनके गहने जैसे मंगलसूत्र और सोने की चेन तक तोड़ दी। कुछ श्रद्धालु तो डर के मारे मौके से भाग खड़े हुए।

पुलिस ने की कार्रवाई, चार गिरफ्तार

घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए चार दुकानदारों को शांतिभंग की धाराओं में गिरफ्तार किया है। हालांकि, फिलहाल पीड़ित श्रद्धालुओं की ओर से कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। एसएचओ पनव चौबे ने बताया कि यदि कोई शिकायत मिलती है तो आगे सख्त कार्रवाई की जाएगी।

श्रद्धालु बोले: ऐसा बर्ताव मंदिर की जगह पर शर्मनाक

पीड़ित श्रद्धालुओं ने कहा कि वे पूरे परिवार के साथ खाटू श्याम जी के दर्शन के लिए आए थे और अचानक हुई बारिश से बचने के लिए बस कुछ देर एक दुकान के किनारे रुक गए थे। उन्होंने बताया कि उन्हें उम्मीद नहीं थी कि मंदिर जैसी धार्मिक जगह पर ऐसा व्यवहार देखने को मिलेगा। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि महिलाएं मदद की गुहार लगा रही हैं, लेकिन दुकानदार उनकी एक न सुनते हुए हिंसक व्यवहार करते रहे।