Dhananjay Munde Resign: महाराष्ट्र की राजनीति में एक बड़ी खबर सामने आई है। सरपंच संतोष देशमुख हत्याकांड में नाम जुड़ने पर मंत्री धनंजय मुंडे ने इस्तीफा दे दिया है। उनके पर्सनल असिस्टेंट प्रशांत जोशी ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के सरकारी आवास पर पहुंचकर उन्हें मुंडे का इस्तीफा सौंपा। मुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा कि मुंडे ने मुझे अपना इस्तीफा भेजा है, जिसे हमने राज्यपाल को भेज दिया है।
बीड जिले के मसाजोग गांव के सरपंच संतोष देशमुख की हत्या के मामले में पुलिस ने चार्जशीट दाखिल की है, जिसमें हत्या के मुख्य आरोपी के रूप में मंत्री मुंडे के करीबी सहयोगी वाल्मिक कराड का नाम शामिल है। इस घटना के बाद विपक्ष ने मुंडे के इस्तीफे की मांग की थी। धनंजय मुंडे ने अपने इस्तीफे में कहा कि वह नैतिकता के आधार पर यह कदम उठा रहे हैं ताकि जांच प्रक्रिया प्रभावित न हो। मुख्यमंत्री फडणवीस ने इस्तीफा स्वीकार कर राज्यपाल को भेज दिया है।
इस घटनाक्रम के बाद महाराष्ट्र की राजनीति में हलचल मची हुई है, और विपक्ष सरकार पर हमलावर है। शिवसेना (यूबीटी) की नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने सरकार पर मुंडे को बचाने का आरोप लगाया है। इस मामले की जांच जारी है, और राज्य की राजनीति में इसके प्रभाव पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं।
दरअसल, भाजपा के बूथ प्रमुख और बीड सरपंच संतोष देशमुख हत्याकांड के आरोपी वाल्मिक कराड के साथ धनंजय मुंडे का नाम जुड़ा था। दोनों की कई तस्वीरें भी सामने आई थीं, जिससे राजनीतिक हलचल तेज हो गई। इस विवाद के बाद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने धनंजय मुंडे को मंत्री पद से इस्तीफा देने के लिए कहा था।
इससे पहले, देवेंद्र फडणवीस ने अजित पवार और प्रफुल्ल पटेल को पत्र लिखकर साफ कहा था कि धनंजय मुंडे को मंत्री पद से इस्तीफा देना होगा। धनंजय मुंडे के करीबी सहयोगी वाल्मिक कराड और उसके छह गुर्गों को इस साल जनवरी में महाराष्ट्र पुलिस ने मकोका (महाराष्ट्र कंट्रोल ऑफ ऑर्गेनाइज्ड क्राइम एक्ट, 1999) के तहत गिरफ्तार किया था।
एसआईटी द्वारा अदालत में दाखिल चार्जशीट के मुताबिक, वाल्मिक कराड बीड सरपंच संतोष देशमुख की हत्या का मास्टरमाइंड था। कराड ने बीड में स्थित रिन्यूएबल एनर्जी कंपनी Avaada के भूमि अधिग्रहण अधिकारी से दो करोड़ रुपये की फिरौती मांगी थी। जब सरपंच संतोष देशमुख ने कराड और उसके सहयोगियों को कंपनी से जबरन वसूली करने से रोकने की कोशिश की, तो उन्होंने उनकी हत्या की साजिश रची।