ग्वालियर स्थित जयविलास पैलेस, जो सिंधिया राजघराने का शाही महल है, एक बार फिर सुर्खियों में है। इस बार यहां देश के उपराष्ट्रपति, जगदीप धनखड़, के आगमन की तैयारी चल रही है। 15 दिसंबर, रविवार को उपराष्ट्रपति ग्वालियर पहुंचेंगे और वहां के विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे। वह जयविलास पैलेस का दौरा भी करेंगे, जहां उनका शाही स्वागत किया जाएगा। उपराष्ट्रपति यहां करीब एक घंटे तक रुकेंगे और महल का अवलोकन करेंगे। इस दौरान केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी उनके साथ मौजूद रहेंगे।