‘जयविलास पैलेस’ का शाही मेहमान बनेंगे धनखड़, 15 दिसंबर को करेंगे दौरा

ग्वालियर स्थित जयविलास पैलेस, जो सिंधिया राजघराने का शाही महल है, एक बार फिर सुर्खियों में है। इस बार यहां देश के उपराष्ट्रपति, जगदीप धनखड़, के आगमन की तैयारी चल रही है। 15 दिसंबर, रविवार को उपराष्ट्रपति ग्वालियर पहुंचेंगे और वहां के विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे। वह जयविलास पैलेस का दौरा भी करेंगे, जहां उनका शाही स्वागत किया जाएगा। उपराष्ट्रपति यहां करीब एक घंटे तक रुकेंगे और महल का अवलोकन करेंगे। इस दौरान केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी उनके साथ मौजूद रहेंगे।

जयविलास पैलेस, जो लगभग 4000 करोड़ रुपये की लागत से बना है, ने देश और दुनिया के कई प्रमुख नेताओं और हस्तियों का स्वागत किया है। पहले भी इस महल में भारत के राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, गृहमंत्री अमित शाह, प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू, और सरदार पटेल जैसे दिग्गजों का शाही स्वागत हो चुका है। सिंधिया परिवार के इतिहास में कई बड़े राजनीतिक और सार्वजनिक व्यक्तित्व यहां मेहमान बन चुके हैं, जिनमें बीजेपी के नेता लालकृष्ण आडवाणी, प्रमोद महाजन, और समाजवादी पार्टी के नेता मुलायम सिंह यादव शामिल हैं।

इसके अलावा, भारतीय क्रिकेट टीम के सदस्य और क्रिकेट जगत की प्रमुख हस्तियों, जैसे कपिल देव, भी इस महल में शाही भोज का हिस्सा बन चुके हैं। वर्तमान में, जब सिंधिया परिवार के सदस्य और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया महल के प्रमुख हैं, तब इस महल में कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी आ चुके हैं। अब उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ भी इस ऐतिहासिक महल के शाही मेहमान बनने जा रहे हैं, जिससे एक और गौरवमयी अध्याय जुड़ने जा रहा है।