Dhar Bhojshala: इंदौर हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, धार भोजशाला का होगा ASI सर्वे, आदेश किए गए जारी

Dhar Bhojshala: मध्य प्रदेश से हाल ही में एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, मध्य प्रदेश के धार जिले में स्थित भोजन शाला को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। जानकारी के मुताबिक बता दें मध्य प्रदेश हाई कोर्ट की इंदौर खंडपीठ ने बड़ा फैसला लिया है। बता दे हाईकोर्ट ने बड़ा फैसला लेते हुए भोजनशाला का एएसआई (ASI) सर्वे करने के आदेश जारी कर दिए हैं।

साथ ही मां सरस्वती मंदिर भोजन शाला के वैज्ञानिक सर्वेक्षण के लिए हिंदू फ्रंट फॉर जस्टिस द्वारा हाईकोर्ट में आवेदन भी दिया गया था। जिस पर उच्च न्यायालय ने एएसआई को वैज्ञानिक सर्वेक्षण करने का आदेश जारी किया है। जानकारी के मुताबिक बता दे धार जिले की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक राजा भोज परम राजा राजवंश के सबसे बड़े शासक माने जाते थे। उन्होंने धार जिले में यूनिवर्सिटी की स्थापना की थ। जिसके बाद उसे भोजन भोजनशाला का रूप दिया गया। वहीं इसके नाम की बात करें तो भोजनशाला को सरस्वती मंदिर के नाम से ही जाना जाता है।