Dhar Bhojshala Survey: ASI सर्वे का पांचवां दिन, आज हिन्दू पक्ष करेगा हनुमान चालीसा का पाठ

Dhar Bhojshala Survey: भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण ने शुक्रवार यानी 22 मार्च से मध्य प्रदेश के आदिवासी बहुल धार जिले में स्थित विवादास्पद भोजशाला/कमाल मौला मस्जिद परिसर का सर्वेक्षण शुरू कर दिया गया है। वहीं आज यहां ASI का पांचवा दिन है। जानकारी के मुताबिक बता दें कि मध्यप्रदेश हाईकोर्ट की इंदौर बेंच के आदेश के बाद भोजशाला में ASI का सर्वे शुरू हो चूका है। यहां पर दिल्ली और भोपाल के अफसरों की टीम सर्वे कर रही है। आज सुबह टीम सुबह 7 बजे यहां पहुँच चुकी थी। इस दौरान भारी पुलिस बल भी तैनात है। साथ ही भारी पुलिस बल के साथ प्रशासनिक अमला मौके पर मौजूद है।

हालांकि बीते दिन होली का त्यौहार आ जाने की वजह से मजदूरों की संख्या कम हो गई थी। जिसके चलते यहां की टीम सिर्फ 7 घंटे ही काम कर पाई थी। वही आज यह अनुमान लगाया जा रहा है कि ASI करीब 9 से 10 घंटे सर्वे कर सकती है। साथ ही आज यानी मंगलवार को हिंदू पक्ष यहां के मंदिर में पूजा अर्चना करते है। साथ ही हनुमान चालीसा का पाठ भी करते है। इसलिए आज एएसआई के सर्वे के बीच भोजन शाला में पूजा और हनुमान चालीसा का पाठ होगा। मंदिर में पूजा और हनुमान चालीसा के लिए हिंदू पक्ष के अध्यक्ष भोज उत्सव समिति के पदाधिकारी और साथ ही क्षेत्र की महिलाएं भी पूजा की तैयारी में जुट गई है।

हालांकि यह कदम हाई कोर्ट के आदेश के बाद उठाया गया है। वही हाई कोर्ट के आदेश को मुस्लिम पक्ष ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है। जानकारी के मुताबिक बता दे उत्तर प्रदेश की ज्ञानवापी की तर्ज पर होने वाले इस सर्वे की रिपोर्ट एएसआई को 6 सप्ताह में न्यायालय को सौंपनी होगी। दरअसल, धार भोजशाला वह स्थान है, जहां पर मंगलवार को हिंदू पूजा करते हैं तो वहीं शुक्रवार को मुस्लिम समाज के लोग नमाज अदा करते हैं। वैसे तो इस स्थान पर प्रवेश करने के लिए एक रुपये का टिकट लेना होता है, लेकिन पूजा और नमाज के लिए यह नि:शुल्क है। इस मामले को लेकर हिंदू फ्रंट फॉर जस्टिस ने इंदौर हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी।