Dhar news : मध्य प्रदेश के आदिवासी बहुल जिले धार को स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र में एक बड़ी सौगात मिली है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री जे.पी. नड्डा ने यहां 260 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले मेडिकल कॉलेज का भूमिपूजन किया।
इस कार्यक्रम के दौरान जिले के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए कई अन्य विकास कार्यों की घोषणा भी की गई।
इस मेडिकल कॉलेज के निर्माण से न केवल धार बल्कि आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को भी आधुनिक चिकित्सा सुविधाएं मिल सकेंगी। लंबे समय से इस क्षेत्र में एक बड़े सरकारी अस्पताल और मेडिकल कॉलेज की मांग की जा रही थी, जो अब पूरी होने की दिशा में आगे बढ़ रही है।
इलाज के लिए बड़े शहरों के चक्कर से मिलेगी मुक्ति
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री जे.पी. नड्डा ने कहा कि मेडिकल कॉलेज जैसे बड़े प्रोजेक्ट से पूरे क्षेत्र की स्वास्थ्य व्यवस्था में क्रांतिकारी बदलाव आएगा। उन्होंने जोर देकर कहा कि अब गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए स्थानीय निवासियों को इंदौर या अन्य बड़े शहरों पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा।
“मेडिकल कॉलेज का निर्माण भाजपा की जनकल्याणकारी सोच और विकास के संकल्प का प्रतीक है। इससे स्वास्थ्य सेवाओं में आत्मनिर्भरता आएगी और युवाओं को डॉक्टर बनने के सपने पूरे करने के लिए बाहर नहीं जाना होगा।” — जे.पी. नड्डा, केंद्रीय मंत्री
अंतिम व्यक्ति तक सुविधाएं पहुंचाना लक्ष्य
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अपने संबोधन में राज्य सरकार की प्रतिबद्धता को दोहराया। उन्होंने कहा कि सरकार का एकमात्र लक्ष्य समाज के अंतिम व्यक्ति तक स्वास्थ्य और शिक्षा जैसी मूलभूत सुविधाएं पहुंचाना है। सीएम ने बताया कि 260 करोड़ रुपये का यह निवेश जिले के युवाओं के लिए चिकित्सा शिक्षा के नए द्वार खोलेगा।

इस अवसर पर स्थानीय सांसद, विधायक और भाजपा संगठन के कई वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे। प्रशासन के अनुसार, मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य जल्द शुरू होगा और इसे तय समय सीमा के भीतर पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। इसके बनने से स्थानीय स्तर पर रोजगार के नए अवसर भी सृजित होंगे और स्वास्थ्य सेवाओं का ढांचा सुदृढ़ होगा।