धर्मेंद्र की 4 बेटियां: एक अमेरिका में टीचर, दूसरी बिजनेस डायरेक्टर, जानिए कहां हैं और क्या करते हैं ही-मैन के दामाद

News Delhi : बॉलीवुड के ‘ही-मैन’ धर्मेंद्र ने अपनी दमदार अदाकारी से दशकों तक दर्शकों के दिलों पर राज किया है। उनकी पेशेवर जिंदगी जितनी सफल रही, उतनी ही चर्चित उनकी निजी जिंदगी भी रही है। धर्मेंद्र ने दो शादियां कीं और वह छह बच्चों के पिता हैं। उनके बेटे सनी और बॉबी देओल इंडस्ट्री के जाने-माने सितारे हैं, लेकिन उनकी चार बेटियों के बारे में कम ही लोग जानते हैं।

धर्मेंद्र की चार बेटियां हैं- अजीता, विजेता, ईशा और अहाना। इनमें से दो बेटियां उनकी पहली पत्नी प्रकाश कौर से और दो दूसरी पत्नी हेमा मालिनी से हैं। आइए जानते हैं कि धर्मेंद्र की बेटियां क्या करती हैं और उनके दामाद कौन हैं।

प्रकाश कौर की बेटियां: लाइमलाइट से दूर

धर्मेंद्र ने 1954 में 19 साल की उम्र में प्रकाश कौर से शादी की थी। इस शादी से उनके चार बच्चे हुए- सनी, बॉबी, अजीता और विजेता। उनकी दोनों बेटियां हमेशा फिल्मी दुनिया की चकाचौंध से दूर रही हैं।

अजीता देओल: धर्मेंद्र और प्रकाश कौर की बड़ी बेटी अजीता देओल ने अमेरिका में अपना घर बसाया है। वह पेशे से एक साइकोलॉजी टीचर हैं। उन्होंने एक भारतीय-अमेरिकी डेंटिस्ट किरण चौधरी से शादी की है और उनकी दो बेटियां, निकिता और प्रियंका हैं।

विजेता देओल: धर्मेंद्र की छोटी बेटी विजेता देओल के नाम पर ही उनके प्रोडक्शन हाउस ‘विजेता प्रोडक्शंस प्राइवेट लिमिटेड’ का नाम रखा गया है। वह अपने पिता के बिजनेस से जुड़ी हैं और राजकमल होल्डिंग्स एंड ट्रेडिंग प्राइवेट लिमिटेड में डायरेक्टर भी हैं। विजेता ने विवेक गिल से शादी की है और वह अपने दो बच्चों, साहिल और प्रेरणा के साथ दिल्ली में रहती हैं।

हेमा मालिनी की बेटियां: ग्लैमर और बिजनेस

धर्मेंद्र ने 1980 में अभिनेत्री हेमा मालिनी से शादी की थी। इस शादी से उनकी दो बेटियां हुईं, ईशा और अहाना। दोनों ही बेटियां अक्सर सुर्खियों में रहती हैं।

ईशा देओल: हेमा मालिनी की बड़ी बेटी ईशा देओल ने मां और पिता की तरह अभिनय में अपना करियर बनाया। उन्होंने 2012 में बिजनेसमैन भरत तख्तानी से शादी की थी। हालांकि, शादी के 12 साल बाद 2024 में दोनों ने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला किया।

अहाना देओल: धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की छोटी बेटी अहाना देओल एक क्लासिकल डांसर हैं, लेकिन वह फिल्मी दुनिया से दूर रहती हैं। उन्होंने दिल्ली के बिजनेसमैन वैभव वोहरा से शादी की है। उनके एक बेटा डेरियन और दो जुड़वां बेटियां अस्त्रया और आदिया हैं।