मुंबई: बॉलीवुड के ही-मैन धर्मेंद्र की सेहत को लेकर चल रही अटकलों पर उनके परिवार ने विराम लगा दिया है। उनकी पत्नी हेमा मालिनी और बेटी ईशा देओल ने पुष्टि की है कि 89 वर्षीय अभिनेता की हालत स्थिर है और वह ठीक हो रहे हैं। धर्मेंद्र पिछले कई दिनों से मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती हैं। परिवार ने उनके निधन की खबरों को सिरे से खारिज करते हुए इसे अफवाह बताया है।
जानकारी के मुताबिक, धर्मेंद्र को 31 अक्टूबर को रूटीन चेकअप के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालांकि, 10 नवंबर को उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें सांस लेने में तकलीफ होने लगी। डॉक्टरों ने उन्हें तुरंत वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा। इस खबर के बाद से ही उनके स्वास्थ्य को लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह की अफवाहें फैलने लगी थीं।
परिवार ने कहा- हालत स्थिर है
अभिनेता की बेटी ईशा देओल ने स्वास्थ्य अपडेट जारी करते हुए बताया कि उनके पिता की हालत अब स्थिर है और वह रिकवरी कर रहे हैं। इससे पहले हेमा मालिनी ने भी एयरपोर्ट पर पैपराजी से बातचीत में कहा था कि धर्मेंद्र अब ठीक हैं। परिवार के सदस्यों का अस्पताल आना-जाना लगा हुआ है और वे लगातार डॉक्टरों के संपर्क में हैं। हेमा मालिनी और बेटी ईशा देओल ने धर्मेंद्र पाजी के निधन की अफवाहों को सिरे से खारिज किया है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र की तबियत के बारे में कहा है कि वे अभी ठीक हो रहे है।
इसी साल हुई थी आंखों की सर्जरी
यह पहली बार नहीं है जब धर्मेंद्र को स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ा है। इसी साल अप्रैल में उन्होंने अपनी आंखों की सर्जरी कराई थी। एक आंख में धुंधलापन आने के कारण उनकी कॉर्निया ट्रांसप्लांट सर्जरी की गई थी, साथ ही मोतियाबिंद का ऑपरेशन भी हुआ था। सर्जरी के बाद अस्पताल से बाहर निकलते हुए उन्होंने आत्मविश्वास से कहा था- “मुझमें बहुत दम है। अभी भी जान रखता हूं मैं।”
सोमवार देर शाम से दिग्गज एक्टर की तबीयत बिगड़ने के बाद अचानक से उनके निधन की अफवाहें फैलने लगी। इन सभी के बीच इंदौर के पूर्व विधायक और कांग्रेस से बीजेपी में गए संजय शुक्ला ने तेजी दिखाते हुए सोमवार रात 11.34 पर ही धर्मेंद्र के लिए श्रद्धांजलि संदेश जारी कर दिया। साथ ही कई सोशल मीडिया यूजर्स भी दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र को श्रद्दांजलि दे रहे है। जिस पर धर्मेंद्र पाजी की पत्नी हेमा मालिनी और उनकी बेटी ईशा देओल ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट लिखकर ने नाराजगी जताई है।
धर्मेंद्र का फिल्मी करियर
काम के मोर्चे पर धर्मेंद्र आज भी सक्रिय हैं। उन्हें आखिरी बार शाहिद कपूर और कृति सेनन की फिल्म ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ में देखा गया था। अब वह श्रीराम राघवन के निर्देशन में बन रही वॉर फिल्म ‘इक्कीस’ में नजर आएंगे। इस फिल्म में वह अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा के पिता की भूमिका निभाएंगे। यह फिल्म 25 दिसंबर 2025 को रिलीज होगी। इसके अलावा, ‘अपने 2’ भी उनके आने वाले प्रोजेक्ट्स में शामिल है।