बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र एक बार फिर बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रहे हैं। उनकी आने वाली फिल्म ‘इक्कीस’ का पहला पोस्टर जारी हो गया है, जिसमें 89 वर्षीय अभिनेता का लुक देखकर फैंस काफी उत्साहित हैं। यह फिल्म इसी साल 25 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म के साथ ही धर्मेंद्र की निजी जिंदगी से जुड़ा एक पुराना वाकया भी सुर्खियों में आ गया है।
बहुत कम लोग जानते हैं कि धर्मेंद्र का असली नाम धर्मेंद्र केवल कृष्ण देओल है और उनका जन्म पंजाब के नसराली गांव में हुआ था। फिल्मों में आने से पहले ही उनकी शादी प्रकाश कौर से हो चुकी थी, जिनसे उनके चार बच्चे हैं।
हेमा मालिनी से शादी के लिए बदला था धर्म
फिल्मों में काम करने के दौरान धर्मेंद्र को अपनी को-स्टार हेमा मालिनी से प्यार हो गया। दोनों शादी करना चाहते थे, लेकिन एक बड़ी अड़चन थी। धर्मेंद्र अपनी पहली पत्नी प्रकाश कौर को तलाक नहीं देना चाहते थे। उस दौर के हिंदू विवाह अधिनियम के तहत, पहली पत्नी के होते हुए दूसरी शादी करना कानूनी रूप से संभव नहीं था।
इसी कानूनी समस्या से बचने के लिए धर्मेंद्र ने एक अनूठा रास्ता निकाला। उन्होंने इस्लाम धर्म अपनाने का फैसला किया ताकि वे हेमा मालिनी से शादी कर सकें।
दिलावर खान बनकर किया था निकाह
रिपोर्ट्स के मुताबिक, कानूनी पेचीदगियों से बचने के लिए धर्मेंद्र ने इस्लाम कबूल कर लिया था। धर्म परिवर्तन के बाद उन्होंने अपना नाम बदलकर दिलावर खान रख लिया था। इसके बाद उन्होंने हेमा मालिनी से निकाह किया। हालांकि, खुद धर्मेंद्र ने बाद में यह स्पष्ट किया था कि यह केवल शादी के लिए एक अस्थायी व्यवस्था थी और वह असल में हिंदू धर्म को ही मानते और उसका पालन करते रहे।
वर्कफ्रंट की बात करें तो, ‘इक्कीस’ में धर्मेंद्र के साथ अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। अपने चहेते सितारे को एक बार फिर पर्दे पर देखने के लिए फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।