धर्मेंद्र प्रेयर मीट: रोती हुई हेमा मालिनी को बेटियों ने संभाला, अमित शाह भी श्रद्धांजलि देने पहुंचे

Delhi News : बॉलीवुड के लेजेंडरी एक्टर धर्मेंद्र के निधन से फिल्म जगत और उनके प्रशंसक अब भी सदमे में हैं। मुंबई में आयोजित शोक सभा के बाद, 11 दिसंबर को दिल्ली में भी उनकी याद में एक प्रार्थना सभा (Prayer Meet) रखी गई। इस दौरान माहौल बेहद भावुक हो गया और पत्नी हेमा मालिनी अपने आंसुओं को रोक नहीं पाई।

बेटियों ने मां को संभाला
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरों और वीडियो में हेमा मालिनी का दर्द साफ झलक रहा है। धर्मेंद्र को याद करते हुए वे रो पड़ीं। इस मुश्किल समय में उनकी दोनों बेटियां, ईशा देओल और अहाना देओल ढाल बनकर मां के साथ खड़ी रहीं। दोनों ने रोती हुई मां को संभाला और उन्हें चुप कराया। ईशा देओल भी अपने पिता को याद कर काफी इमोशनल नजर आई।

अमित शाह और कंगना ने दी श्रद्धांजलि
दिल्ली में आयोजित इस प्रेयर मीट में राजनीति और सिनेमा जगत की कई बड़ी हस्तियां शामिल हुई। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने वहां पहुंचकर धर्मेंद्र को श्रद्धांजलि दी। वे हेमा मालिनी के पास बैठे नजर आए और उन्हें सांत्वना दी।
इसके अलावा, अभिनेत्री और सांसद कंगना रनौत भी वहां पहुंचीं। कंगना ने हेमा मालिनी के पास जाकर कुछ देर बात की और उनका दुख बांटा।

मुश्किल वक्त में साथ दिखा परिवार
इस दुखद घड़ी में पूरा परिवार एकजुट नजर आया। ईशा देओल के पूर्व पति भरत तख्तानी भी अपने ससुर को अंतिम विदाई देने और परिवार का साथ देने पहुंचे थे। गौरतलब है कि धर्मेंद्र का निधन 24 नवंबर को हुआ था।
इससे पहले उनके बेटे सनी देओल ने मुंबई में एक प्रेयर मीट का आयोजन किया था। कुछ दिन पहले ही हरिद्वार में अभिनेता का अस्थि विसर्जन किया गया है। हेमा मालिनी ने हाल ही में धर्मेंद्र की बर्थ एनिवर्सरी पर भी एक भावुक पोस्ट शेयर किया था।