90वीं जन्म वर्षगांठ पर धर्मेंद्र को याद करेगा परिवार, जन्मदिन पर फैंस के लिए फार्महाउस होगा ओपन

8 दिसंबर को हिंदी सिनेमा के महान कलाकार धर्मेंद्र की 90वीं जन्म वर्षगांठ मनाई जाएगी। अभिनेता के निधन के बाद उनका परिवार और लाखों प्रशंसक बेहद दुखी थे। अब उनकी जन्म वर्षगांठ के मौके पर देओल परिवार ने एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया है, जहां उनके चाहने वाले भी शामिल होकर अपने प्रिय कलाकार को याद कर सकेंगे।

खंडाला फार्महाउस में श्रद्धांजलि का कार्यक्रम

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, पूरा देओल परिवार जन्म वर्षगांठ के दिन खंडाला स्थित फार्महाउस पर मौजूद रहेगा। इस आयोजन में आम प्रशंसकों को भी आने की अनुमति दी जाएगी, ताकि वे धर्मेंद्र को श्रद्धांजलि दे सकें। परिवार ने फैसला किया है कि 8 दिसंबर को फार्महाउस के दरवाजे फैंस के लिए खुले रहेंगे।

अंतिम संस्कार को लेकर फैंस की नाराजगी

धर्मेंद्र का अंतिम संस्कार बेहद निजी तरीके से किया गया था, जिससे कई फैंस आहत हुए थे। वे अपने सुपरस्टार की अंतिम झलक पाना चाहते थे, लेकिन यह संभव नहीं हो पाया। इस वजह से सोशल मीडिया पर कई प्रशंसकों ने नाराजगी व्यक्त की थी। इसी भावनात्मक जुड़ाव को ध्यान में रखते हुए सनी और बॉबी ने जन्म वर्षगांठ आयोजन में फैंस को शामिल करने का निर्णय लिया है।

छह दशक तक बॉलीवुड पर छाया रहा स्टारडम

धर्मेंद्र को हिंदी फिल्मों का “ही-मैन” कहा जाता था। उन्होंने लगभग 65 वर्षों तक अपनी बेहतरीन अदाकारी से भारतीय सिनेमा को कई यादगार किरदार दिए। 1960 में आई फिल्म दिल भी तेरा हम भी तेरे से उन्होंने अभिनय की दुनिया में कदम रखा था। इसके बाद वे लगातार फिल्मों के जरिए दर्शकों का दिल जीतते रहे और करोड़ों चेहरों पर मुस्कान लाते रहे।

24 नवंबर को धर्मेंद्र ने दुनिया को अलविदा कह दिया। वे कुछ समय से अस्वस्थ चल रहे थे और मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में उनका इलाज किया जा रहा था। हालत में सुधार के बाद उन्हें घर भेज दिया गया था, लेकिन अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद उनका निधन हो गया। यह खबर न सिर्फ परिवार बल्कि पूरे फिल्म जगत और प्रशंसकों के लिए सदमे जैसी थी।