स्वतंत्र समय, श्रीधाम
पंडित धीरेन्द्र शास्त्री ( Dhirendra Shastri ) की कथा के बाद लौट रही तीन युवतियों की स्कूटी की समीपवर्ती ग्राम बेलखेड़ी और सूरवारी के बीच नहर के पास सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। नरसिंहपुर जिले के करेली की तीन किशोरियां पंडित धीरेन्द्र शास्त्री की कथा में नवलगांव में शामिल होने के उपरांत वहां से दादा महाराजजी होते हुए टोनघाट जा रही थी,परंतु टोनघाट कारास्ता भूलने के बाद वह तीनों स्कूटी से वापस लौट रहीं थीं,तभी बेलखेड़ी और सूरवारी के बीच में नहर से पास एक ट्रक से उनकी टक्कर हो गई। हादसे में 2 किशोरियों की मौत हो गई।
Dhirendra Shastri की कथा के बाद मिनी भेड़ाघाट जा रही थीं
प्राप्त जानकारी के अनुसार निकिता साहू पिता संतोष साहू (14) राजेंद्र वार्ड करेली,निकिता ठाकुर पिता बल्लू ठाकुर (14) निवासी करेली की मौके पर ही मौत हो गई है, इनके साथ सिमरन ठाकुर थीं जो गाड़ी चला रही थीं उसे मामूली चोट आई हैं, यह तीनों किशोरियाँ, शनिवार की शाम बागेश्वर महाराज की कथा स्थल से लौटने के उपरांत, दादा महाराजजी के दर्शन कर मिनी भेड़ाघाट टोनघाट जा रहीं थीं लेकिन रास्ता भूल जाने के कारण वापस लौटते समय किसी हाईवा जैसे भारी वाहन से टक्कर मार देने पर पीछे बैठी दोनों निकिता नाम की किशोरियाँ उचटकर हादसे का शिकार हो जाने पर उनकी मौत हो गई, दोनों के शवों को रात में गोटेगाँव में सरकारी अस्पताल के मरच्युरी में रखवाने के उपरांत सुबह पोस्टमार्टम करवाया गया, घटना के संबंध में ठेमी थाना के एसआई सियाराम परिहार ने बतायाकि करेली निवासी सिमरन ठाकुर निकिता ठाकुर और निकिता साहू उफऱ् डाली यह तीनों अपनी परिचित सहेली स्नेहा विश्वकर्मा और उसके पति दीपक विश्वकर्मा के साथ टोन घाट की ओर से लौट रहे थे। दीपक और स्नेह अपनी अलग मोटर साइकिल से थे,डॉली निकिता और सिमरन उनकी एक्टिवा स्कूटी से थे इस दौरान पीछे से आ रहे ट्रक क्रमांक क्क70श्वञ्ज1455 के चालक ने लापरवाही पूर्वक ट्रक चलाया और एक्टिवा में टक्कर मार दी,एक्टिवा सवार निकिता साहू (डाली) और निकिता ठाकुर की मौत हो गई वहीं सिमरन ठाकुर को मामूली चोटे आईं हैं, पुलिस ने ट्रक जप्त कर ट्रक को चालक को गिरफ्तार करने के उपरांत मृतक दोनो लड़कियों का पोस्टमार्टम कराकर दाह संस्कार हेतु शव परिवार जनों को सौंपकर मामले की जांच में जुटी।