ग्वालियर में धीरेंद्र शास्त्री का बड़ा बयान, “आई लव मोहम्मद” पर नहीं, हिंसक नारे पर ऐतराज

बागेश्वर धाम सरकार के पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने ग्वालियर में मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि ‘आई लव मोहम्मद’ हो या ‘आई लव महादेव जी’, इसमें कोई बुराई नहीं है। लेकिन उन्होंने चेतावनी दी कि अगर कोई “सर तन से जुदा” जैसी हिंसक बातें करेगा तो यह किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं किया जाएगा।

POK निवासियों से ‘घर वापसी’ की अपील

धीरेंद्र शास्त्री ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (POK) के निवासियों को भारत में लौटने की अपील की। उनका कहना था कि पाकिस्तान अब POK को संभाल पाने में असफल हो चुका है और यह सही समय है कि वहां के लोग भारत में अपनी ‘घर वापसी’ करें। उन्होंने साफ कहा – भारत अपने अधिकृत क्षेत्र को वापस लेकर रहेगा।

तमिलनाडु की घटना पर कड़ा विरोध

हाल ही में तमिलनाडु में भगवान राम, लक्ष्मण और माता सीता के पुतले जलाए जाने की घटना पर धीरेंद्र शास्त्री ने कड़ा विरोध जताया। उन्होंने कहा कि यह कृत्य राम के राष्ट्र में रावण के वंशजों जैसा है। उन्होंने मांग की कि राज्य सरकार ऐसे लोगों पर कठोर कार्रवाई करे और दोषियों को फांसी की सजा दी जाए।

“किसी के आराध्य का अपमान बर्दाश्त नहीं”

शास्त्री ने कहा कि हर किसी के अपने आराध्य होते हैं और किसी को भी दूसरे की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुँचाने का अधिकार नहीं है। उन्होंने इसे राष्ट्र की संस्कृति और आस्था के विरुद्ध बताया।

पाकिस्तान पर तंज और हनुमान जी से प्रार्थना

पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने पाकिस्तान की मौजूदा स्थिति को लेकर कहा कि वहां इस समय बड़ा हंगामा चल रहा है। उन्होंने व्यंग्य करते हुए कहा कि अगर पाकिस्तान खुद को नहीं संभाल पा रहा है तो उसे ‘घर वापसी’ कर लेनी चाहिए। साथ ही उन्होंने बताया कि वे पाकिस्तान में शांति के लिए हनुमान जी से प्रार्थना कर रहे हैं।

हिंदू जागरण के लिए पदयात्रा का ऐलान

धीरेंद्र शास्त्री ने नेपाल जैसे आंदोलनों की आड़ में हो रही साजिशों पर चिंता जताई और कहा कि हिंदुओं को जागरूक करने के लिए वे पूरे देश में पदयात्रा करेंगे। उन्होंने अपने हिंदू राष्ट्र के संकल्प को दोहराते हुए बताया कि हिंदुओं की एकजुटता के लिए 7 से 16 नवंबर तक दिल्ली से वृंदावन तक 150 किलोमीटर लंबी पदयात्रा आयोजित की जाएगी।