इंदौर के डेली कॉलेज स्थित धीरूभाई अंबानी सभागार का जीर्णोद्धार कर उसके नए रूपाकार को आज लोकार्पित कर दिया गया। आज सुबह 10 बजे डेली कॉलेज बोर्ड के अध्यक्ष महाराज विक्रम सिंह पुआर और प्राचार्या डॉ. गुनमीत बिन्द्रा की मौजूदगी में सभागार का लोकार्पण किया गया।
इस अवसर पर डेली कॉलेज के वृंदगान समूह द्वारा स्वस्तिगान प्रस्तुत किया गया। प्राचार्या महोदया ने भी प्रार्थना का पाठ किया। डेली कॉलेज के होनहार कलाकारों ने समूह नृत्य प्रस्तुत किया। कुछ प्रेरणादायक वीडियो भी दिखाए गए तथा विद्यार्थियों ने उन पर अपनी बेबाक प्रतिक्रियाएं दी।
डॉ. बिन्द्रा ने सभागार के जीर्णोद्धार के विषय में अपने अभिमत से सभी को अवगत कराया तथा नवीन तथा आधुनिक सुविधाओं की जानकारी दी। डेली कॉलेज समुदाय में इस मौक़े पर हर्षोल्लास का माहौल दिखाई दिया। बड़ी संख्या में विद्यार्थी, डेली कॉलेज के वरिष्ठ अधिकारी तथा शिक्षाविद इस कार्यक्रम में मौजूद रहे।