रणवीर सिंह और निर्देशक आदित्य धर की स्पाई एक्शन एडवेंचर फिल्म ‘धुरंधर’ बॉक्स ऑफिस पर रुकने का नाम नहीं ले रही है। रिलीज के आठवें दिन भी फिल्म ने शानदार कमाई जारी रखी है।
खास बात यह है कि इस शुक्रवार को सिनेमाघरों में साउथ की ‘अखंडा 2’ और बॉलीवुड की ‘किस किस को प्यार करूं 2’ जैसी नई फिल्में रिलीज हुई हैं, लेकिन ‘धुरंधर’ की कमाई पर इसका कोई नकारात्मक असर पड़ता नहीं दिख रहा है।
फिल्म ने अपनी रिलीज के पहले हफ्ते में ही दर्शकों का दिल जीत लिया था। अब आठवें दिन के शुरुआती रुझान बता रहे हैं कि फिल्म कमाई के नए रिकॉर्ड बनाने की तैयारी में है। यह फिल्म साल 2025 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की सूची में टॉप 3 में शामिल हो चुकी है और अब नंबर 2 की पोजीशन की ओर तेजी से बढ़ रही है।
आठवें दिन का कलेक्शन और कुल कमाई
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैक्निल्क के आंकड़ों के अनुसार, ‘धुरंधर’ ने अपने पहले हफ्ते (7 दिनों) में 207.25 करोड़ रुपये का मजबूत कलेक्शन किया था। इन सातों दिनों में फिल्म की दैनिक कमाई कभी भी 20 करोड़ रुपये से नीचे नहीं गई, जो इसकी लोकप्रियता का प्रमाण है।
आठवें दिन यानी दूसरे शुक्रवार को शाम 5:05 बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक, फिल्म ने लगभग 11.77 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। इस तरह फिल्म का कुल घरेलू कलेक्शन 219.02 करोड़ रुपये के पार पहुंच चुका है। हालाकि, यह डेटा अंतिम नहीं है और रात के शो के बाद इसमें और बढ़ोतरी होने की पूरी संभावना है।
‘सैयारा’ और ‘छावा’ से मुकाबला
साल 2025 की सबसे बड़ी बॉलीवुड फिल्मों की रेस में ‘धुरंधर’ ने अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। इसने हाल ही में साउथ की फिल्म ‘कांतारा चैप्टर 1’ (हिंदी वर्जन कमाई 223.69 करोड़) को पीछे छोड़ते हुए तीसरा स्थान हासिल कर लिया है।
अब फिल्म का अगला लक्ष्य ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘सैयारा’ है, जिसने भारत में 329.2 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। जिस रफ्तार से ‘धुरंधर’ आगे बढ़ रही है, उसे देखते हुए माना जा रहा है कि यह जल्द ही ‘सैयारा’ को पछाड़ देगी।
इसके बाद फिल्म के सामने सबसे बड़ी चुनौती विक्की कौशल की फिल्म ‘छावा’ होगी। ‘छावा’ ने बॉक्स ऑफिस पर 601.54 करोड़ रुपये का विशाल कलेक्शन किया था। ‘धुरंधर’ को मिल रहे रिस्पॉन्स को देखते हुए ट्रेड पंडितों की नजर अब इस मुकाबले पर टिकी है।
वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर भी धमाल
सिर्फ घरेलू बॉक्स ऑफिस ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी ‘धुरंधर’ का जलवा कायम है। सैक्निल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने वर्ल्डवाइड कलेक्शन के मामले में भी बेहतरीन प्रदर्शन किया है।
रिलीज़ के महज एक हफ्ते के भीतर ही फिल्म ने दुनियाभर से 313.75 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन कर लिया है। यह आंकड़े बताते हैं कि फिल्म को ग्लोबल ऑडियंस का भी भरपूर प्यार मिल रहा है।