आज मध्यप्रदेश में डायल -100 का नाम बदलकर डायल – 112 कर दिया गया है। सीएम डॉ. मोहन यादव ने एमपी पुलिस की इस नई आपातकाली सेवा डायल – 112 का राजधानी भोपाल में शुभारंभ कर दिया है। आज भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे अंतर्राष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर में सीएम ने इस नई सेवा को शुरु करने के लिए फ्लेग ऑफ कर दिया है।
कई सेवाओं के लिए एक ही नंबर होगा डायल…..
खास बात ये है कि डायल-112 आपातकालीन सेवा शुरू होने के बाद पुलिस (100), स्वास्थ्य एम्बुलेंस (108), अग्निशमन (101) और महिला हेल्पलाइन(1090), साइबर क्राइम (1930), रेल मदद (139) साथ ही प्राकृतिक आपदा (1079), महिला एवं चाइल्ड हेल्पलाइन (181,1098), हाईवे एक्सीडेंट रिस्पॉन्स (1099) जैसी सभी सेवाएं अब एक ही नंबर डायल-112 से ही उपलब्ध होगी।
साथ ही डायल-112 में नई तकनीको का उपयोग किया गया है, जिसमें डेटा एनालिटिक्स, रियल-टाइम लोकेशन ट्रेकिंग भी शामिल है। यानी इसमें मध्यप्रदेश में डायल 100 की व्यवस्था को आगे बढ़ाते हुए डायल-112 को इंटीग्रेटेड, स्मार्ट और मल्टी पर्पज आपातकालीन सेवा के रूप में शुरू की जा रही है।
सीएम ने जब डायल-112 का शुभारंभ किया, इस दौरान कार्यक्रम में मुख्य सचिव अनुराग जैन,अपर मुख्य सचिव गृह जेएन कंसोटिया, पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाना विशेष रूप से उपस्थित रहे।