Raja Raghuvanshi Murder Update News : इंदौर के राजा रघुवंशी हत्याकांड को लेकर दर-परत-दर खुलासे होते जा रहे है। राजा की हत्या के कारणों को जानने के लिए और सोनम के बर्ताव को जानने के लिए मेघालय पुलिस की एक टीम इंदौर में ही है।
सूत्रों के अनुसार बताया जा रहा है कि राजा की हत्या नहीं होती, अगर सोनम के पिता देवी सिंह शादी की जिद पर नहीं अड़े होते। रिपोर्ट्स की माने तो जब इंदौर में जब मेघालय पुलिस सोनम के घर उसका बर्ताव जानने के लिए और जांच पड़ताल के लिए गई थी, तब पुलिस को पता चला कि जब सोनम रघुवंशी का राजा रघुवंशी से रिश्ता तय हुआ था, तब ही सोनम ने शादी से इंकार कर दिया था।
उसने अपनी मां से भी इस बारे में बात की थी। लेकिन उसके पिता ने कहा कि शादी होगी तो उनकी मर्जी से होगी उसके पिता राजा से शादी करवाने के लिए जिद पर अड़े रहे। वहीं सूत्रो के अनुसार बताया जा रहा है कि मेघालय पुलिस ने जब सोनम के घर के पास पड़ोसियों से पूछताछ की, तो उन्होंने बताया कि शादी से पहले सोनम के घर से लड़ने-झगड़ने की आवाजें आती थी। सोनम की शादी तय होती ही घर में विवाद बढ़ गया था।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सोनम के भाई गोविंद को राजा पसंद था और उसके पिता देवीसिंह को भी राजा और उसका परिवार काफी अच्छा लगा था। जिसके बाद सोनम के पिता ने राजा और सोनम दोनों की कुंडलिया मिलान करवाई थी। जैसे ही कुंडली मिलान हुई तो सोनम के परिवार ने तय कर लिया कि उसकी शादी राजा से ही होगी।
इसके बाद भी सोनम शादी के लिए राजी नहीं थी और उसने घर में झगड़ा करना शुरू कर दिया था। सोनम के परिवार ने जब उसके इस बर्ताव की वजह के बारे में पूछा, तब सोनम ने अपने भाई गोविंद के साथ व्यापार में हाथ बंटाने की इच्छा बताई थी। लेकिन सोनम के पिता उसके बिजनेस में हाथ बंटाने के लिए संतुष्ट नहीं थे। इसके पिता को उसे लेकर शंका थी। इसलिए वो सोनम की शादी की जिद पर अड़े रहे।