आपके नेता दलितों पर कर रहे अत्याचार, Digvijay Singh ने मांगी सीबीआई जांच

स्वतंत्र समय, भोपाल

दलित अत्याचारों को लेकर पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ( Digvijay Singh ) ने मुख्यमंत्री मोहन यादव को पत्र लिखकर सागर के अहिरवार परिवार की हत्या की जांच सीबीआई से कराने की मांग की है। पूर्व सीएम ने भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं द्वारा दलित समाज पर हमले और अत्याचार किए जाने का सीधा आरोप भी लगाया है। पूर्व सीएम ने अपने पत्र में लिखा है कि देश में दलित वर्ग पर सर्वाधिक हमले मध्यप्रदेश में होने हो रहे हैं। इसमें भी सागर जिले में दलित अत्याचार के सबसे ज्यादा मामले हो रहे हैं।

Digvijay Singh ने सीएम मोहन यादव को लिखा पत्र

दिग्विजय सिंह ( Digvijay Singh ) ने सीएम को भेजे पत्र में लिखा है कि आपकी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं द्वारा दलित समाज पर हमले व प्रताडऩा की कई घटनाएं सामने आई है। प्रशासन और पुलिस द्वारा राजनैतिक दबाववश कोई भी कार्यवाही नहीं की जा रही है। अपराधी लगातार क्षेत्र में दहशतगर्दी फैला रहे है। सागर में 23 अक्टूबर 2023 को हुए हत्याकांड का हवाला देते हुए पूर्व सीएम ने पत्र में लिखा है कि सरेआम एक दलित युवक नितिन अहिरवार की दबंगों द्वारा हत्या कर दी गई थी। नितिन को न्याय दिलाने प्रयासरत परिवार के राजेंद्र अहिरवार और अंजना की भी दबंगों द्वारा हत्या कर दी गई। प्रकरण में पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नही की गई है। उल्टा पुलिस और स्थानीय भाजपा नेताओं ने पीडि़त परिवार को ही अपराधी प्रवृति का बता दिया। इस पूरे मामले की सीबीआई से जांच कराने की मांग नागरिक समूह द्वारा की गई है। साथ ही पीडि़त परिवार के अन्य सदस्यों की सुरक्षा को लेकर भी चिंता जताई गई है।