इंदौर दौरे पर दिग्विजय सिंह, सोनम-राजा मामले में निष्पक्ष जांच की उठाई आवाज

पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह एक अल्प प्रवास के दौरान इंदौर पहुंचे, जहां उन्होंने रेसीडेंसी कोठी पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कई अहम मुद्दों पर खुलकर अपनी राय रखी। पत्रकार वार्ता के दौरान उन्होंने सोनम और राजा रघुवंशी से जुड़े मामले को बेहद संवेदनशील बताते हुए इस पूरे प्रकरण की सीबीआई जांच की मांग की। उन्होंने कहा कि इस दुखद घटना को न्याय दिलाने के लिए निष्पक्ष जांच अत्यंत आवश्यक है और केवल केंद्रीय जांच एजेंसी ही इसकी गहराई से जांच कर सकती है।

दिग्विजय सिंह ने राजा रघुवंशी और सोनम के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि इस मामले को केवल राजनीतिक चश्मे से नहीं देखा जाना चाहिए, बल्कि इसमें न्याय और इंसानियत की दृष्टि से कार्रवाई होनी चाहिए।

चुनाव आयोग पर राहुल गांधी के बयान को बताया तथ्यों पर आधारित

इसके अलावा उन्होंने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर राहुल गांधी द्वारा चुनाव आयोग पर उठाए गए सवालों का भी समर्थन किया। दिग्विजय सिंह ने स्पष्ट किया कि राहुल गांधी ने जो बातें कहीं हैं, वे हवा-हवाई नहीं हैं, बल्कि चुनाव आयोग द्वारा जारी किए गए आंकड़ों और तथ्यों के आधार पर ही उन्होंने सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की पारदर्शिता बनाए रखने के लिए ऐसे सवाल पूछना जरूरी है और इससे चुनाव प्रणाली की साख को मजबूती मिलती है।