भोपाल: मध्य प्रदेश की राजनीति में एक बार फिर बयानों का दौर तेज हो गया है। कांग्रेस के राज्यसभा सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कटनी जिले की विजयराघवगढ़ सीट से बीजेपी विधायक संजय पाठक के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने पाठक पर गंभीर आरोप लगाते हुए उन्हें ‘ऐयाश’ तक कह डाला और उनकी तुलना एक ‘सामंती’ से की, जिसके लिए कोई कानून-संविधान मायने नहीं रखता।
दिग्विजय सिंह ने मीडिया से बातचीत के दौरान और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट के जरिए ये आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि संजय पाठक के कारनामों के खिलाफ उन्होंने मुख्यमंत्री से लेकर मुख्य सचिव, डीजीपी और प्रवर्तन निदेशालय (ED) तक शिकायत की है, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
जमीन कब्जाने और आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप
दिग्विजय सिंह ने एक पुराने मामले का जिक्र करते हुए संजय पाठक पर बेहद गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा, “विजयराघवगढ़ के राजपरिवार की जमीन पर कब्जा करने के लिए संजय पाठक ने उन्हें धमकाया। उनके दबाव के चलते ही परिवार के एक सदस्य को आत्महत्या तक करनी पड़ी।” उन्होंने दावा किया कि पाठक अपने क्षेत्र में अवैध रेत खनन और जमीनों पर कब्जे में लिप्त हैं।
“संजय पाठक के लिए न कोई कानून है, न कोई संविधान। वह खुद को कानून से ऊपर समझते हैं। मैंने उनकी शिकायत सीएम, सीएस, डीजीपी और ईडी तक से की, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला।” — दिग्विजय सिंह, राज्यसभा सांसद, कांग्रेस
242 करोड़ की संपत्ति पर उठाए सवाल
पूर्व मुख्यमंत्री ने संजय पाठक की संपत्ति को लेकर भी सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि पाठक ने अपने चुनावी हलफनामे में 242 करोड़ रुपये की संपत्ति घोषित की थी। दिग्विजय ने मांग की है कि प्रवर्तन निदेशालय (ED) को उनकी संपत्ति की गहन जांच करनी चाहिए। उन्होंने यह भी याद दिलाया कि संजय पाठक के पिता सत्येंद्र पाठक कांग्रेस के एक सम्मानित नेता थे, लेकिन संजय उनके दिखाए रास्ते से भटक गए हैं।
राजनीतिक पृष्ठभूमि और पुराना नाता
यह जानना दिलचस्प है कि संजय पाठक कभी कांग्रेस में ही थे और दिग्विजय सिंह की सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं। बाद में उन्होंने पार्टी छोड़कर बीजेपी का दामन थाम लिया था। दिग्विजय सिंह ने इसी बात का जिक्र करते हुए कहा कि उन्होंने ही पाठक को राजनीति में आगे बढ़ाया था।
बीजेपी का पलटवार
दिग्विजय सिंह के इन आरोपों पर बीजेपी ने भी तीखी प्रतिक्रिया दी है। प्रदेश बीजेपी के मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने दिग्विजय सिंह पर हमला बोलते हुए कहा कि वे हमेशा अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल करते हैं और भ्रम फैलाने की राजनीति करते हैं। अग्रवाल ने कहा, “दिग्विजय सिंह अपनी राजनीतिक जमीन खो चुके हैं और सुर्खियों में बने रहने के लिए इस तरह के निराधार आरोप लगाते हैं।” इन आरोपों-प्रत्यारोपों ने प्रदेश का सियासी पारा बढ़ा दिया है, जिससे आने वाले दिनों में दोनों नेताओं के बीच टकराव और बढ़ने की आशंका है।