इंदौर में जर्जर मकानों को ढहाया, बरसात के साथ ही नगर निगम ने की  बड़ी रिमुवल की कार्रवाई

इंदौर नगर निगम ने शहर की सुरक्षा और विकास के मद्देनज़र एक बड़ा और साहसिक कदम उठाते हुए शनिवार को साउथ तोड़ा क्षेत्र की ‘लाइफ लाइन रोड’ पर स्थित 18 जर्जर और खतरनाक मकानों को ध्वस्त कर दिया। यह कार्रवाई नगर निगम आयुक्त के निर्देश पर की गई। इसके बाद रिमूवल टीम की मदद से भारी मशीनों का भी उपयोग किया गया।

जनहित में उठाया गया कठोर लेकिन ज़रूरी कदम
नगर निगम की टीम ने पहले सभी मकानों का निरीक्षण किया और फिर सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए इन्हें गिराया। इन मकानों की हालत इतनी खराब थी कि वे कभी भी दुर्घटना का कारण बन सकते थे। इस लिहाज़ से यह कार्रवाई शहरवासियों की जान-माल की सुरक्षा के लिए एक सराहनीय पहल माना जा रहा है। निगम यदि इसी तरह बरसात में आने वाली परेशानियों का निराकरण भारी बारिश आने के पहले ही कर ले तो शहरवासियों को कई समस्याओं से निजात मिल जाएंगी।

सुरक्षा पर लापरवाही नही होगी बर्दाश्त
नगर निगम के अपर आयुक्त रोहित सिनोनिया ने बताया कि इंदौर शहर में जर्जर और पुराने भवनों की सिस्टमेटिक पहचान की जा रही है। उन्होंने बताया कि “जनता की सुरक्षा हमारी सबसे बड़ी प्राथमिकता है। किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

नोटिस देन के बाद भी नहीं तोड़े जर्जर मकान
नगर निगम ने जर्जन भवन मालिको चेतावनी देते हुए नोटिस दिए थे कि वह अपने जर्जर मकानों को स्वयं ही तोड़ ले लेकिन जर्जर मकान मालिको के द्वारा कोई कदम नहीं उठाया गया था इसके बाद निगम ने कठोर कार्रवाई करते हुए मकानो पर बुलडोजर चला दिए

सड़क निर्माण में थे बाधक
गौरतलब है कि नगर निगम के द्वारा मास्टर प्लान की कई सड़कों का निर्माण कराया जा रहा है। सड़क की चौड़ाई में कई मकान बाधक बने हुए है। कुछ जर्जर अवस्था में है जिन्हें हटाने के लिए मकान मालिकों को नोटिस जारी किए गए थे। उनके द्वारा मकान नहीं तोड़े जाने पर निगम के रिमुवल अमले ने कार्रवाई को अंजाम देते हुए सड़क चौड़ाई में बाधक बन रहे जर्जर मकानों को ढहा दिया अब सड़क का  निर्माण तेजी से किया जा सकेगा।