स्वतंत्र समय, इंदौर
इन दिनों दुनियाभर में गायक दिलजीत ( Diljit ) दोसांझ के शो हो रहे हैं। हिंदुस्तान में भी 10 शो होने वाले हैं। उनमें से एक इंदौर में होगा। ऑनलाइन टिकिट और ब्लैक होने की खबरों की बीच बड़ी बात यह है कि 8 दिसंबर को यह आयोजन इंदौर में कहां होगा, इसको लेकर संशय की स्थिति बनी है। दिलजीत की तरफ से इवेंट कंपनी ने सी-21, स्टेट बायपास पर आयोजन करने की अनुमति प्रशासन से चाही थी लेकिन अभी तक अनुमति नहीं मिली है।
Diljit के शो की टिकट बिक्री पर भी पुलिस की नजर
गायक दिलजीत ( Diljit ) दोसांझ का शो अब अघोषित रूप से नेहरू स्टेडियम में यह आयोजन करने की बात कहीं जा रही है। वैसे स्टेडियम में इस तरह के आयोजन की अनुमति नहीं दी जाती है। इस कारण जिन लोगों ने टिकिट बुक कर लिए हैं उनके मन में संशय है कि इंदौर में दिलजीत का शो होगा या नहीं। ऑनलाइन टिकिट बिक्री और उसके बाद शुरू हुई ‘ब्लैक की कहानी’ पर भी पुलिस प्रशासन निगाह लगाए बैठा है। जोमेटो एप के जरिए हफ्ते भर पहले इंदौर के युवाओं ने टिकिट एडीएफसी बैंक के कार्ड के जरिए बुक कर लिए हैं। टिकिट बुक करने के बाद दो सवाल सबसे ज्यादा उठ रहे हैं। पहला तो यह कि यह आयोजन कहां होगा, इसका खुलासा टिकिट बेचने के साथ करना था। उसके अलावा इस तरह के शो पर मनोरंजन कर लगता है जो लगभग 18 फीसदी होता है। मनोरंजन कर के मामले में आयोजन करने से पहले जिला आबकारी विभाग और जीएसटी विभाग से आयोजकों को अनुमति लेना चाहिए। कितने टिकिट, कितने रुपए में बिकेंगे इसका खुलासा भी होना चाहिए। उसके अलावा यह भी देखा जाता है कि टिकिट वास्तव में कितने बेचे जा रहे हैं।
शो इंदौर में एक नए विवाद को जन्म दे रहा है
मनोरंजन कर को लेकर इस मामले में कुछ लोग न्यायालय का दरवाजा भी खटाखटा सकते हैं। कह सकते हैं कि यह शो इंदौर में एक नए विवाद को जन्म दे रहा है। इस शो को लेकर यह भी कहा जा रहा है कि शो के दौरान खुलकर शराब परोसी जाएगी, इसके अलावा भोजन में नॉनवेज भी रहेगा। दिलजीत का नाम सर्च करने के दौरान सोशल मीडिया पर तरह-तरह की खबरें मिलती हैं, जो चौंकाने वाली हैं। आश्चर्यजनक रूप से इस पूरे मामले को लेकर पुलिस और प्रशासन के पास अभी तक अधिकृत रूप से कोई जानकारी नहीं है। जो टिकिट ब्लैक में बिक रहे हैं उसको लेकर क्राइम ब्रांच पुलिस भी कुछ नहीं कर रही है। हम इस शो को लेकर आयोजकों से बात करने की कौशिश कर रहे हैं ताकि हम उनका पक्ष भी जान सकें। ‘दैनिक स्वतंत्र समय’ चाहता है कि दिलजीत शो को लेकर हर तरह की जानकारी सार्वजनिक होना बहुत जरूरी है। इंदौर में इस तरह के आयोजन होना चाहिए लेकिन टिकिट ब्लैक होने से लेकर सरकारी अनुमतियां मिली या नहीं, इसका खुलासा भी होना चाहिए।