पंजाबी फिल्मों से निकलकर बॉलीवुड और इंटरनेशनल सिनेमा में अपनी अलग पहचान बना चुके दिलजीत दोसांझ अब एक और दमदार प्रोजेक्ट के साथ दर्शकों के सामने आने को तैयार हैं। ‘अमर सिंह चमकीला’ जैसी सफल फिल्म के बाद दिलजीत अब एक नए किरदार में नजर आने वाले हैं, जो दर्शकों के लिए बेहद रोमांचक साबित हो सकता है। इस बार उन्होंने हाथ मिलाया है बॉलीवुड के उस डायरेक्टर से, जिन्होंने सलमान खान के साथ लगातार तीन ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं।
‘डिटेक्टिव शेरदिल’: क्या है खास?
दिलजीत दोसांझ की अगली फिल्म का नाम है ‘डिटेक्टिव शेरदिल’, जो सुनते ही उत्सुकता जगा देता है। यह फिल्म एक फैमिली एंटरटेनर होगी, जिसका निर्देशन किया है रवि छाबड़िया ने। फिल्म में दिलजीत एक ऐसे डिटेक्टिव की भूमिका निभा रहे हैं, जो न केवल मजेदार है बल्कि अपने अनोखे अंदाज से सभी को चौंकाता भी है। उनका किरदार पारंपरिक जासूसों से बिल्कुल अलग होगा और दर्शकों को एक नई शैली का अनुभव देगा।
शूटिंग पूरी, अब रिलीज का इंतजार खत्म
हालांकि इस फिल्म की शूटिंग काफी पहले पूरी हो चुकी थी, लेकिन अब जाकर इसे रिलीज की हरी झंडी मिली है। दर्शकों को ज्यादा इंतजार नहीं करना होगा क्योंकि फिल्म की रिलीज डेट भी सामने आ चुकी है। 20 जून 2025 को ZEE5 पर ये फिल्म स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध होगी। इस बात की पुष्टि खुद फिल्म के निर्माता अली अब्बास जफर ने की है। उन्होंने मजेदार अंदाज में कहा, “शेरदिल की डिटेक्टिव स्किल 10 में से 8 है… बाद में मत कहना, हमने वॉर्न नहीं किया था!”
फैंस में जबरदस्त उत्साह
जैसे ही फिल्म की घोषणा हुई, सोशल मीडिया पर फैंस की प्रतिक्रियाएं आनी शुरू हो गईं। किसी ने लिखा कि यह फिल्म एक “कूल डिटेक्टिव कॉमेडी” हो सकती है, तो किसी ने अली अब्बास जफर से यह भी पूछ डाला कि “सलमान खान के साथ अगली फिल्म कब आ रही है?” इससे साफ है कि दर्शक न केवल इस फिल्म को लेकर उत्साहित हैं बल्कि अली और सलमान की जोड़ी को फिर से देखने के लिए भी बेकरार हैं।