Diljit Dosanjh: इंदौर में एक्टर और सिंगर दिलजीत दोसांझ का लाइव कंसर्ट आयोजित हुआ, हालांकि इस कार्यक्रम को लेकर बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने विरोध जताया था। बजरंग दल ने प्रशासन से कार्यक्रम को रविवार रात 10 बजे तक खत्म करने की मांग की थी, जिसे प्रशासन ने मान लिया और कंसर्ट 10 बजे समाप्त हुआ। इसके बाद बजरंग दल ने प्रशासन का धन्यवाद करते हुए अपना विरोध समाप्त कर दिया।
बजरंग दल का कार्यक्रम रद्द करने की मांग और धरना
इससे पहले, बजरंग दल के कार्यकर्ता रविवार सुबह कलेक्ट्रेट पहुंचे और उन्होंने कार्यक्रम रद्द करने की मांग की थी। उनका आरोप था कि कंसर्ट स्थल पर शराब और मांस परोसने के लिए स्टॉल लगाए गए हैं, जो उनकी धार्मिक मान्यताओं के खिलाफ हैं। बजरंग दल ने साफ किया कि वे इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे।
कार्यक्रम स्थल पर बजरंग दल का हंगामा और प्रशासन की कार्रवाई
इसके बाद, बजरंग दल के कार्यकर्ता कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे और अंदर जाने की कोशिश की, लेकिन उन्हें प्रशासन ने रोक दिया। बाद में, प्रशासन की लीगल टीम के सदस्य ने अंदर जाकर स्थल का निरीक्षण किया और वहां से शराब और मांस के स्टॉल हटा दिए गए।
राजनीतिक समर्थन और कंसर्ट की जगह
बजरंग दल के विरोध को इंदौर की पूर्व मंत्री उषा ठाकुर और भाजपा विधायक गोलू शुक्ला का समर्थन भी मिला था। दोनों नेताओं ने ऐसे आयोजनों को अनुमति न दिए जाने की बात की थी। दिलजीत दोसांझ का कंसर्ट इंदौर के बाइपास स्थित C21 एस्टेट ग्राउंड पर हुआ था।