स्वतंत्र समय, इंदौर
पंजाबी पॉप सिंगर दिलजीत ( Diljit ) के रविवार को होने वाले कार्यक्रम को लेकर बजरंग दल ने शनिवार को हंगामा खड़ा कर दिया। बजरंग दल ने पुलिस को शराब और मांसाहार के काउंटर भी दिखाए। बजरंग दल ने पुलिस के सामने ही चेतावनी दी और पुलिस मूक दर्शन की भूमिका में नजर आई। विश्व हिंदू परिषद के विभाग मंत्री यश बचानी ने कहा कि हमने शराब और मांसाहार को लेकर अपना विरोध दर्ज कराया है। आयोजकों के पास एक दिन का समय शेष है। बचानी ने कहा कि इस मामले में हम सडक़ पर भी उतर सकते हैं। जिस जगह दोसांझ का कार्यक्रम होना है उस कार्यक्रम स्थल के पास पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए दो युवकों को ड्रग्स के मामले में हिरासत में लिया है। दिलजीत का जहां शो होना है वहां पर 16.5 ग्राम ड्रग्स नारकोटिक्स विभाग ने बरामद किया है। इंदौर नगर निगम ने मनोरंजन कर के संदर्भ में आयोजकों को पत्र भेजा है, जिसमें कार्यक्रम की पूरी जानकारी मांगी गई है। कार्यक्रम संपन्न होने के बाद आयोजकों से मनोरंजन कर की राशि वसूली जाएगी। निगम की उपआयुक्त लता अग्रवाल ने इस बात की पुष्टि की है कि नोटिस भेज कर आयोजकों से जानकारी मांगी गई है।
नारकोटिक्स ने Diljit के कार्यक्रम स्थल के पास ड्रग्स पकड़ा
पंजाबी गायक दिलजीत ( Diljit ) के इंदौर में होने जा रहे कार्यक्रम को लेकर शुरू से ही विवाद की स्थिति निर्मित हो गई है। इस कार्यक्रम के टिकट कुछ महीने पहले ही ऑनलाइन सिस्टम के माध्यन से हजारों रुपए में विक्रय कर दिए गए है। इसके बाद से इस कार्यक्रम के स्थान को लेकर विवाद की स्थिति चल रही थी। कार्यक्रम के आयोजको द्वारा इंदौर नगर निगम से सहयोग प्राप्त करते हुए नेहरू स्टेडियम में इस कार्यक्रम को करने की कोशिश की गई थी। इस कोशिश पर महापौर पुष्यमित्र भार्गव के इंकार ने पानी फेर दिया था। इसके बाद फिर नए स्थान को चयनित किया गया। इस कार्यक्रम की जो टिकट बेची गईं उसमें टिकट खरीदने वालों को कार्यक्रम देखने की सुविधा के साथ ही अनलिमिटेड ड्रिंक देने का भी वादा किया गया था। निश्चित तौर पर ड्रिंक के रूप में शराब दी जाना है। इसके लिए आबकारी विभाग से अस्थाई परमिट मांगा गया था। भाजपा विधायक रमेश मेन्दौला सहित भाजपा का एक बड़ा खेमा इस कार्यक्रम का विरोध करता हुआ नजर आ रहा है। इस विरोध के बीच में शनिवार को एक नया मोड़ आ गया। इंदौर नगर निगम की महापौर परिषद के सदस्य एवं राजस्व विभाग के प्रभारी निरंजन सिंह चौहान ने बताया कि नगर निगम के द्वारा इस कार्यक्रम के आयोजनों के नाम पर करोड़ रुपए की वसूली का नोटिस जारी किया जा रहा है। उन्होंने कहा की इस तरह के कार्यक्रम में मनोरंजन कर लेने का नगर निगम को अधिकार है। इस टैक्स के रूप में ही यह राशि मांगी जा रही है। यदि आयोजक द्वारा यह राशि नहीं चुकाई जाएगी तो निगम कार्रवाई करने के लिए मोर्चा संभाल सकता है। उधर, निगम की उपायुक्त लता अग्रवाल ने बताया है कि हमने आयोजकों को पत्र भेजकर कार्यक्रम के बारे में पूरी जानकारी मांगी है। कार्यक्रम रविवार को होना है, इसलिए आयोजको ने भरोसा दिलाया है कि वह कार्यक्रम के बाद मनोरंजन कर की राशि निगम के खाते में जमा कर दी जाएगी। नगर निगम आयोजकों से कितना मनोरंजन टैक्स वसूल करेगा इसकी जानकारी तो नहीं मिली है। बताया गया कि आयोजकों से लगभग 4 करोड़ रूपया टेक्स के रूप में वसूला जा सकता है।